Thursday, April 25, 2024
Homeदेश-समाजखरगोन हिंसा में पुलिस अधिकारी को तलवार से मारने वाला इरफान गिरफ्तार: जहाँगीरपुरी में...

खरगोन हिंसा में पुलिस अधिकारी को तलवार से मारने वाला इरफान गिरफ्तार: जहाँगीरपुरी में भीड़ को उकसाने वाला अब्दुल भी धराया

खरगोन हिंसा के समय संजय नगर क्षेत्र में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर भी हमला हुआ था। तलवार लहराते हुए एसपी पर यह हमला इरफान ने किया था। इसके बाद से इरफान फरार चल रहा था। हालाँकि अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली के जहाँगीरपुरी और मध्य प्रदेश के खरगोन में पिछले दिनों हुई हिंसा मामले में राज्य पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जहाँगीरपुरी हिंसा मामले (Jahangirpuri Volence Case) में भीड़ को उकसाने के आरोप में एक और आरोपित अब्दुल उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। वहीं, खरगोन हिंसा के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी (Khargone SP Siddarth Chaudhari) पर तलवार से हमला करने वाले इरफान को घटना के 30 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई खुलासे की उम्मीद है।

दिल्ली के जहाँगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा पर हमला हुआ था। हमले में पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्शा गया था। कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा पर हमले के साथ शुरू हुई हिंसा की खबर पाकर जब पुलिस वहाँ पर पहुँची, तो पुलिस पर भी पथराव किया गया। जहाँगीरपुरी हिंसा के 100 से ज्यादा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। इन्हीं में से एक वीडियो में मोहम्मद सोनू, उर्फ यूनुस सोनू हिंसा में गोली चलाते हुए दिख रहा था। वह हिस्ट्रीशीटर सलीम चिकना का भाई है। वीडियो में देखा गया था कि जब अन्य पत्थरबाज शोभा यात्रा पर पत्थर बरसा रहे थे, उसी बीच एक नीले रंग का कुर्ता और जालीदार टोपी पहना हुआ सोनू चिकना कैसे गोली चला रहा था।

दूसरी ओर खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान आगजनी और पथराव के बाद कई स्थानों पर भयानक हिंसा भड़की थी। हिंसा में संजय नगर क्षेत्र में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर भी हमला हुआ था। तलवार लहराते हुए एसपी पर यह हमला इरफान ने किया था। इसके बाद से इरफान फरार चल रहा था। एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपित मोहसिन उर्फ वसीम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के मौके पर निकली शोभायात्रा पर 10 अप्रैल 2022 को जमकर पथराव किया गया था। बताया गया था कि मस्जिद के बाहर डीजे को लेकर मुस्लिमों ने आपत्ति जताई थी, वहीं राम भक्तों पर पथराव के साथ 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी गई और मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के कई पुराने वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें मुस्लिम भीड़ इस्लामी गाने पर कट्टा और हथियार लहराते हुए मंदिर के बाहर डांस करती नजर आई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को हिंदुओं से नफरत, PM मोदी की तुलना कुत्ते से… पसंद है हमास और इस्लामी...

परवीन शेख मुंबई के मशहूर स्कूल द सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल हैं। ये स्कूल मुंबई के घाटकोपर-ईस्ट इलाके में आने वाले विद्या विहार में स्थित है। परवीन शेख 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 7 साल वो बतौर प्रिंसिपल काम कर चुकी हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe