Monday, June 16, 2025
Homeदेश-समाज5 कैब ड्राइवर, नाम: आसिफ, नवाज, सलमान... 20 साल की युवती को घेर कर...

5 कैब ड्राइवर, नाम: आसिफ, नवाज, सलमान… 20 साल की युवती को घेर कर छेड़ा, ₹5 लाख माँगे

कथित तौर पर आरोपितों ने पीड़िता को कार से बाहर निकाल उसके साथ छेड़खानी की। इसी दौरान कुछ चरवाहे मौके पर आ गए और आरोपित भाग निकले।

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में 20 वर्षीय युवती के यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपित कैब ड्राइवर हैं। इनकी पहचान आसिफ, नवाज पाशा, लियाकत पाहा, राशिद और सलमान खान के तौर पर हुई है। आसिफ, नवाज, राशिद और लियाकत हंडेनहल्ली के तथा सलमान मरासंडरा का रहने वाला है।

रिपोर्ट के अनुसार इनलोगों पर रिश्तेदार के सामने युवती से छेड़खानी का आरोप है। विरोध करने पर इनलोगों ने पीड़िता से 5 लाख रुपए की डिमांड की। पीड़िता के अनुसार वह शनिवार (25 सितंबर 2021) दोपहर अपने एक रिश्तेदार के साथ कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स लेने होसकोटे के पास गई थी। इसी दौरान आरोपितों ने उन दोनों को घेरकर धमकाना शुरू कर दिया। उनसे कहा कि उन्होंने उनका वीडियो बनाया है। यदि 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर देंगे। पीड़िता के मिन्नतें करने के बावजूद आरोपित उसे धमकाते रहे।

कथित तौर पर आरोपितों ने पीड़िता को कार से बाहर निकाल उसके साथ छेड़खानी की। इसी दौरान कुछ चरवाहे मौके पर आ गए और आरोपित भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक IPC की धारा 504, 384, 354,149 के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

कुछ स्थानीय समाचार वेबसाइटों रिपोर्टों में बताया गया है कि पीड़िता एकांत में अपने प्रेमी से मिल रही थी। इसी दौरान पाँचों आरोपित आ गए। उन्होंने लड़की की फोटो खींच कर उसके साथ जबरदस्ती और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

गौरतलब है कि तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कुछ समय पहले कैब ड्राइवरों के एक गैंग DJX के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ‘दरगाह जिहाद शहादत कमेटी’ नाम से संचालित होने वाले इस गैंग ने बाकायदा पूरी प्लानिंग के साथ उन सैकड़ों हिंदुओं का कत्ल कर दिया जिन्हें पता ही नही था कि वो टैक्सी नहीं बल्कि मौत की सवारी करने जा रहे हैं।

देखिए हैदराबाद BJP विधायक टी राजा सिंह का DJX पर खुलासा

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -