छत्तीसगढ़, यूपी समेत पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है और संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। यूपी सरकार के आदेश के बाद जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। वाराणसी में कोरोना कर्फ्यू के बीच स्थानीय प्रशासन ने शराब की दुकानों को खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। मंगलवार (मई 11, 2021) से वाराणसी में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन शराब की बिक्री की वजह से सर्वर क्रैश होने की खबरें आ रही हैं।
Liquor shops in Varanasi open today amid #COVID19 pandemic. As per the official orders, they are allowed to operate from 7 am to 1 pm. pic.twitter.com/qDuvKLmETV
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2021
शराब की दुकानों पर किसी तरह की विवाद न हो इसके लिए प्रशासन ने थानों को भी अलर्ट जारी किया है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, इन सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। शराब की दुकानों के अलावा दूध, सब्जी, ब्रेड, फल, बेकरी, मिठाई की दुकानें, फल और सब्जी मंडी दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। इनके अलावा सभी तरह के मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य दुकानें पूरी तरह बंद रहेंंगे।
Varanasi: Corona curfew in the district extended till 17th May 7 am. Industrial activities, hardware shops, govt construction works exempt. Dairies, vegetable & fruit shops, bakeries, sweets shops, liquor shops to remain open till 1 pm.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 11, 2021
वाराणसी के अलावा नोएडा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सभी शराब और बीयर की दुकानें को मंगलवार से खोलने का आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, शराब और बीयर की दुकान सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। दुकान खुलने के बाद ठेके के बाहर लोग शराब लेने के लिए टूट पड़े। हालात शर्मनाक करने वाले थे, क्योंकि इतनी लंबी लाइन किसी भी दवा की दुकान पर नजर नहीं आई। शराब के लिए लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर कतार में लग गए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच शराब की होम डिलीवरी के लिए शुरू किए ऐप पर पहले ही दिन इतना भार आ गया कि ऐप क्रैश हो गया। सुबह 9 बजे से लोग इस ऐप के जरिए शराब की होम डिलीवरी के लिए जुट गए, जिसका नतीजा यह हुआ कि महज कुछ ही देर में ऐप क्रैश हो गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों केजरीवाल ने जैसे ही कर्फ्यू का ऐलान किया वैसे ही दिल्ली के ठेकों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली थी।