Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाज'तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूँ, तो तुम क्या कर लोगे': महाराष्ट्र में मेडिकल सर्वे टीम...

‘तुम्हारा चेहरा बिगाड़ दूँ, तो तुम क्या कर लोगे’: महाराष्ट्र में मेडिकल सर्वे टीम पर एसिड अटैक

आरोपित ने पहले महिला डॉक्टर के करीब जाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद वह वहाँ से जाने लगी तो आरोपित ने पीछा कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास बाथरूम साफ करने वाली एसिड थी।

महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगणघाट में प्राध्यापिका को पेट्रोल छिड़ककर जलाने की घटना के बाद अब राज्य के सावनेर में महिला डॉक्टर पर एसिड हमले की घटना सामने आई है। गुरुवार (फरवरी 13, 2020) की दोपहर हुए इस हमले में महिला डॉक्टर के साथ दो अन्य भी झुलस गए। इनमें एक 14 साल की नाबालिग है।

जानकारी के मुताबिक कि हमलावर नीलेश कान्हेरे ने “तुम्हारा ऐसा चेहरा बिगाड़ दूँ, तो तुम क्या कर लोगे?” कहते हुए महिला डॉक्टर और लेक्चरर के चेहरे की तरफ एसिड फेंका। हालाँकि महिला ने उससे बचने की कोशिश की और काफी हद तक वो इसमें कामयाब भी हुई। उसने अपने चेहरे को तो एसिड अटैक से तो बचा लिया, लेकिन एसिड के कुछ छींटे उसके दाहिने हाथ पर जा गिरे।

दरअसल आरोपित नीलेश ने महिला डॉक्टर के करीब जाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वो वहाँ से जाने लगी तो आरोपित ने उसका पीछा करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पास बाथरूम साफ करने वाली एसिड थी। तीनों घायलों को नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उनका कहना है कि तीनों के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से मामूली रूप से झुलस गए हैं। इस हमले में महिला डॉक्टर के साथ साथ एक मरीज भी घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब वो गुरुवार को नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) के प्रोजेक्ट के तहत टीम सर्वे करने नागपुर से सटे सावनेर गई थी। GMCH के डॉक्टरों की पाँच सदस्यीय टीम यौन-संक्रमित संक्रमण (STI) और प्रजनन पथ संक्रमण (RTI) पर एक सर्वेक्षण और स्क्रीनिंग परियोजना का काम कर रही थी।

घटना के बाद कलेक्टर रवींद्र ठाकरे ने कहा कि वह एसिड और पेट्रोल की उपलब्धता और ट्रांसपोर्टेशन के खिलाफ सख्त नियम लाने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस तरह के हमलों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाएँगे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ कर बुरी तरह से पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले किया। 

घटना के बाद सावनेर थाने के सामने भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। नागरिक आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की माँग पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सूचना दी गई। एडिशनल एसपी मोनिका राऊत सावनेर पहुँची। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जाँच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय आरोपित नशे की हालत में था। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड तो नहीं है।

बता दें कि नीलेश बूचड़खाने पर काम करना सीख रहा था, लेकिन कुछ समय पहले ही उसे निकाल दिया गया था। उसने अपने दोस्तों के साथ सिनेमाहॉल में टॉयलेट साफ करना का काम करता था। इसके लिए वो एसिड का इस्तेमाल करता था और बताया जा रहा है कि इसमें कुछ एसिड उसने बचा लिए थे। इससे वो उस आदमी के टू व्हीलर के ऊपर अटैक करना चाहता थाा, जिसके अंदर उसने काम किया था, लेकिन उसने डॉक्टरों को देखा और उन पर हमला कर दिया।

एडिशनल एसपी मोनिका राउत ने कहा कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वो लगातार अपने बयान बदल रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा, “हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके हमले का कारण क्या है और उसे ये एसिड कहाँ से मिला। पूछताछ में उसने कई एसिड स्पालयर्स के नाम बताए, लेकिन सभी फर्जी निकले।”  

एसिड अटैक सर्वाइवर का दीपिका ने TikTok पर उड़ाया मजाक… JNU कांड के बाद फिर पड़ रही गाली

आरिफ, शाहनवाज, शरीफ, आबिद ने एसिड से जलाया… क्योंकि पीड़िता ने रेप केस वापस लेने से किया इनकार

छपाक कैसा होता होगा? कोई चंदा बाबू से पूछे…

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संदेशखाली की जो बनीं आवाज, उनका बैंक डिटेल से लेकर फोन नंबर तक सब किया लीक: NCW से रेखा पात्रा ने की TMC नेता...

बशीरहाट से भाजपा की प्रत्याशी रेखा पात्रा ने टीएमसी नेता के विरुद्ध महिला आयोग में निजता के हनन के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।

कभी इस्लामी आतंकवाद से त्रस्त, आज ₹2 लाख करोड़ की इकोनॉमी: 1600+ आतंकी ढेर, 370 हटाने के बाद GDP दोगुनी… जानिए मोदी राज में...

मोदी सरकार में जम्मू कश्मीर आतंक की घटनाओं में काफी कमी आई है, राज्य की अर्थव्यवस्था इस दौरान बढ़ कर ₹2 लाख करोड़ हो गई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe