महाराष्ट्र के वर्धा जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रमुख जेठानंद राजपूत के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। जेठानंद ने हिंदू और मुस्लिम परिवार के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने की कोशिश की थी। इससे गुस्साए मुस्लिम युवकों ने उन पर हमला घर घायल कर दिया। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
दरअसल, आरएसएस नेता जेठानंद राजपूत रविवार (25 जून, 2023) शाम राज्य परिवहन निगम की बस द्वारा वर्धा से हिंगनघाट जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने शेख तनवीर आजाद नामक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मुस्लिम युवकों के हमले से घायल हुए जेठानंद राजपूत से ऑपइंडिया ने बात की है। इस बातचीत में उन्होंने कहा है कि रविवार शाम वह बस में जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हिंदू और मुस्लिम परिवारों को झगड़ते हुए देखा। झगड़े के बीच मुस्लिम हिंदू परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे।
जेठानंद ने आगे बताया कि मुस्लिमों ने हिंदू परिवार को धमकाते हुए कहा था, “तुम हिंगनघाट पहुँचो तो वहाँ मौजूद हमारे लोग तुमको निपटा देंगे।” मुस्लिमों की धमकी सुन आरएसएस नेता ने बीच बचाव करने की कोशिश की। हालाँकि, इस धमकी से हिंदू परिवार बहुत अधिक डर गया और वर्धा में ही बस से उतर गया।
उन्होंने आगे कहा, “हिंदू परिवार के जाने के बाद मैं बस में अपनी सीट पर बैठ गया था। चूँकि हिंदू परिवार बस से उतर गया था। इसलिए मुझे लगा कि मैंने समस्या कर ली। लेकिन थोड़ी देर बाद जब बस नंदगाँव में रुकी तो दो लोग बस के अंदर आ गए। उन दोनों ने मुस्लिम परिवार से बहस करने वाले हिंदुओं के बारे में बताने के लिए कहा था। इस पर मुस्लिम परिवार ने उन लोगों को बताया कि वे वर्धा में ही बस से उतर गए थे। हालाँकि इसके बाद मुस्लिम परिवार ने तब मेरी ओर इशारा करते हुए उन्हें बताया कि मैंने ही हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों युवकों ने मुझे बस से खींच लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।”
आरएसएस नेता जेठानंद ने आगे कहा है, “इसके बाद मैं किसी तरह उन दोनों बदमाशों से बच गया और फिर वापस आकर बस में बैठ गया। इस दौरान मुस्लिम परिवार बस में ही बैठा था। वहीं, मारपीट करने वाले दोनों मुस्लिम युवक नंदगाँव बस स्टॉप पर ही रुक गए। इसके बाद मैंने बस के ड्राइवर से नजदीकी पुलिस स्टेशन ले जाने का अनुरोध किया। लेकिन उसने साफ तौर पर इनकार कर दिया। इसके बाद, पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के लिए मैंने यादव नामक अपने एक दोस्त को फोन लगाया और उससे अगले बस स्टॉप पर मिलने के लिए कहा।”
उन्होंने घटना के बारे में बात करते हुए आगे कहा है, “जब मैं अगले बस स्टॉप पर उतरा तो मुस्लिम परिवार भी मेरे साथ उतर गया। उन लोगों को रिसीव करने के लिए एक व्यक्ति बस स्टॉप पर आया था। मुस्लिम परिवार ने उस व्यक्ति से मुझे सबक सिखाने के लिए मेरी फोटो लेने के लिए कहा। हालाँकि, उस व्यक्ति ने मुस्लिम परिवार से कहा कि वह मुझे जानता है और उसे पता है कि क्या करना है।”
धमकी देने के बाद मुस्लिम परिवार वहाँ से चला गया। इसके बाद जेठानंद ने हिंगनघाट थाने में जाकर आपबीती सुनाते हुए आरोपितों के खिलाफ़ मामला दर्ज कराया।
🕙| बसमध्ये वादात मध्यस्ती केल्याने जेष्ठ नागरिकाला मारहाण; हिंगणघाट पोलिसात गुन्हा दाखल#Aftertheansident #socialmedia #messages #viral #Police #Information #taken #CyberTeam #Hinganghat #looking #senders #inflammatory #messages #Police #citizens #rumours #Notbelieve #APPEAL pic.twitter.com/EGDZqLxJU0
— RNO | Right News Online मराठी (@RNO_OfficialM) June 26, 2023
रविवार (25 जून, 2023) शाम तक यह घटना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद बीजेपी व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जमा होकर थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की। वहीं, इस मामले में एसपी नुरुल हसन ने कहा है कि RSS नेता के साथ मारपीट करने में संलिप्त सभी आरोपितों की पहचान कर ली गई है।
इसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आश्वासन दिया गया है कि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने इलाके के लोगों से अफवाह न फैलाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।