उत्तरप्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी कपिल गुप्ता नामक एक शख्स ने ट्विटर पर अपनी बेटी को पाकिस्तानी युवक के चंगुल से छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संदेश लिखा है।
उन्होंने ट्वीट किया है, “मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूँ। मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फँसा लिया गया है। वह लड़का पाकिस्तान से है, जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से रोमियो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर दुबई ले गया है। न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी।”
मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूं मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया गया है वह लड़का पाकिस्तान से है जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से #रोमीयो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के दुबई ले गया है।
— Kapil Gupta (@Kapil_Gupta_90) November 17, 2019
न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी….
कपिल गुप्ता नामक इस शख्स ने अपनी पीड़ा को बयान करते हुए एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने गृह मंत्रालय, दुबई पुलिस, प्रधानमंत्री मोदी आदि से मदद माँगी है। उन्होंने बताया है कि वे इस संबंध में एसएसपी के दफ्तर कंकरखेड़ा में रिपोर्ट करवा चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का पासपोर्ट नंबर और लड़के की फोटो भी शेयर की है।
कृपया इस गरीब बाप की मदद करें!🙏🙏🙏🙏
— Kapil Gupta (@Kapil_Gupta_90) November 17, 2019
*हमने एसएसपी ऑफिस कंकरखेड़ा में रिपोर्ट करवाई है🙏
** मेरी बेटी के पासपोर्ट का नंबर
***लड़के की फोटो!@TajinderBagga @DrSJaishankar @PMOIndia @HMOIndia @DubaiPoliceHQ @IndiainPakistan @Shruti_Nagpal09 @BJP4UP @MP_Meerut pic.twitter.com/1WSYEfwIwz
जिसके बाद दुबई स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने युवती के पिता को कॉल करके पूरे प्रकरण की जानकारी माँगी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जैसे ही उन्हें भारत से रिपोर्ट मिलेगी, वे आगे की प्रक्रिया के लिए त्वरित कार्रवाई करेंगे। बता दें कि दूतावास के अधिकारियों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम मुख्यालय से भी रिपोर्ट माँगने की बात की है।
लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने कंकरखेड़ा में जहाँ इस मामले पर रिपोर्ट लिखवाई है वहाँ की पुलिस ने उनकी बेटी को ढूँढने के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। इसलिए उन्हें सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा और सिर्फ़ इसी काम के लिए उन्होंने ट्विटर अकाउंट खोला।
जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर की रात कांसुलेट जनरल ऑफ इंडिया (सीजीआई) दुबई की तरफ से युवती के पिता को ट्वीट कर कहा गया,” आपकी बेटी को ढूँढने के लिए हमने दुबई की एजेंसियों से बात की है। लेकिन किसी संपर्क नंबर या पते के बगैर सूचना मिलना काफी कठिन रहेगा। हम हरसंभव प्रयास करेंगे।”
आप लड़के की इंस्टा और एफ. बी. को हमसे cons1.dubai@mea.gov.in पर शेयर कर दें ।
— India in Dubai (@cgidubai) November 19, 2019
लड़की के पिता ने बताया, “हमारे पास बेटी का कोई फोन नंबर नहीं है, क्योंकि वह उस पाकिस्तानी युवक के साथ दुबई जा चुकी है। लेकिन हम आपको लड़के की इंस्टा और एफबी आईडी दे सकते हैं।” इसके बाद सीजीआई ने अपनी आईडी देते हुए उनसे लड़के की एफबी और इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी माँगी।
बता दें पेशे से व्यापारी कपिल गुप्ता के इस ट्वीट को अब तक सोशल मीडिया पर ढाई हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का पासपोर्ट बनवाया ही क्यों, तो कुछ का कहना है कि विदेश जाने से पहले घरवालों को इसकी जानकारी नहीं हुई ये आश्चर्यजनक है। बता दें अधिकांश लोग उनके ट्वीट पर कमेंट करके उनको हिम्मत दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी बेटी मिल जाएगी।
लड़की के विदेश भागने की पूर्व जानकारी न होना आश्चर्यजनक है
— Sunil श्रीराम का वंशज (@suniljha899) November 17, 2019
वह बालिग है इसीलिए उसके बुरे की प्रार्थना ही आवश्यक है
पर समाज की अन्य बेटियों के लिए काम करना श्रेयस्कर है
क्योंकि
इस जाल में अनेकों बेटियां हैं ।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल गुप्ता की बेटी फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तानी युवक नदीम खान से मिली थी और 4 नवंबर को ही उसका पासपोर्ट बना था। इसके बाद 8 नवंबर की सुबह लड़की पासपोर्ट, शैक्षिक प्रमाण-पत्र और सात हजार रुपए के साथ लापता हो गई। खोजबीन शुरू हुई तो 10 नवंबर को लड़की के पिता ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। जिससे मेरठ पुलिस सक्रिय हुई और विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली से संपर्क किया। 15 नवंबर को FRRO ने अपनी रिपोर्ट दी कि 8 नवंबर की रात युवती दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई गई है। जिसके बाद परिवार ने कयास लगाया कि इसके पीछे नदीम ही है, जो पाक के एक पाँच सितारा होटल का मैनेजर है। उसने अपने प्रोफाइल में आई लव पाकिस्तान लिख रखा है।
यह भी पढ़ें: प्रेम-जाल में फँसाया, धर्म परिवर्तन कराया, लिव-इन में रहकर घर बिकवाया, बच्चा होने पर फरार
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के कॉन्ग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर लव जिहाद का लगा आरोप