Saturday, June 14, 2025
Homeराजनीतिराजपथ नहीं, अब 'कर्तव्य पथ' कहिए: मोदी सरकार एक-एक कर मिटा रही गुलामी की...

राजपथ नहीं, अब ‘कर्तव्य पथ’ कहिए: मोदी सरकार एक-एक कर मिटा रही गुलामी की निशानियाँ, अंग्रेज राजा के सम्मान में रखा गया था ये नाम

दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' रखने का विचार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में NDMC की बैठक बुलाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2022) पर गुलामी की हर चीज से मुक्त होने की बात कही थी। इसके बाद, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कई स्थानों के नाम बदले जाएँगे। उनमें से राजधानी दिल्ली के ‘राजपथ’ का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ रखने का विचार किया जा रहा है। इस बारे में, बुधवार (7 सितंबर, 2022) को नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहाँ ही इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के पूरे मार्ग का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ किया जाना है। बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत के समय राजपथ को ‘KingsWay ‘ कहा जाता था। किंग्सवे, अंग्रेज राजा जॉर्ज पंचम के नाम पर रखा गया था। हालाँकि, अब ऐसा लग रहा है सरकार अंग्रेजी हुकूमत से लेकर मुगलिया हुकूमत तक के सभी नामों में बदलाव करने का विचार कर रही है।

ये भी याद दिला दें कि सरकार ने हाल ही में भारतीय सेना के ध्वज से सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटाया था। जबकि, इससे पहले जिस सड़क पर प्रधानमंत्री आवास स्थित है, उसका नाम भी बदलकर रेसकोर्स रोड से ‘लोक कल्याण मार्ग’ किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -