Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाज'होश आया तो शरीर पर एक कपड़ा नहीं था': घर में घुस शारीरिक संबंध...

‘होश आया तो शरीर पर एक कपड़ा नहीं था’: घर में घुस शारीरिक संबंध बनाता था बचपन का दोस्त शुएब, निकाह को कहा तो भाई और दोस्तों के हवाले किया

पीड़िता के अनुसार शोएब उसके घर में घुसकर संबंध बनाता था। अपने घर भी बुलाता था। लेकिन जब निकाह की बात की तो वह रिश्ते से मुकर गया। बाद में रेप कर उसे अपने भाई और दोस्तों के सामने परोस दिया।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की गैंगरेप पीड़िता आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग को लेकर 6 सितंबर 2023 को SSP ऑफिस पहुँची। इस मामले में केस 19 अगस्त को दर्ज किया गया था। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़िता के अनुसार गैंगरेप की घटना 18 जून 2023 की है। पर शुरुआत में लोकलाज के कारण उसने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था।

पीड़िता ने अपने प्रेमी, उसके भाई सहित 2 अन्य आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करवा रखी है। उसका कहना है कि पहले प्रेमी शुएब ने उससे रेप किया। फिर उसे अपने भाई और दोस्तों के सामने परोस दिया। कथित तौर पर आरोपितों ने गैंगरेप का वीडियो बना कर उसे वायरल करने की भी धमकी दी थी।

मुरादाबाद के पत्रकार सुमित टंडन ने ऑपइंडिया को बताया कि उनको आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने धमकी मिलने की भी बात कही है। उसका कहना है उस पर केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है। कथित तौर पर आरोपित पीड़िता के रिश्तेदारों पर फर्जी केस करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की माने तो उसके फुफेरे भाइयों पर एक फर्जी केस करवा भी दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मुरादाबाद के थाना क्षेत्र मझोला की है। पीड़िता और शुएब एक-दूसरे के पड़ोसी थे। बचपन में ही पीड़िता की माँ की मौत हो गई थी। शुएब से उसकी बचपन से दोस्ती थी। बालिग होने पर दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद शुएब ने निकाह का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के अनुसार जब भी उसके पिता नहीं होते शुएब घर में घुस जाता और शारीरिक संबंध बनाता था। वह पीड़िता को अपने घर भी बुलाया करता था। लेकिन जब लड़की ने शुएब के परिजनों के सामने निकाह की इच्छा जताई तो उन्होंने इसका विरोध किया। शुएब भी रिश्ते से मुकर गया।

बचपन की दोस्ती और डेढ़ साल के रिश्ते के धोखा मिलने के बाद पीड़िता ने मझोला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके शुएब और उसके परिजनों ने रिश्ते के लिए हामी भर दी। पीड़िता के अनुसार यह साजिश थी। आरोप है कि 18 जून 2023 को शुएब एक कार में अपने भाई उवैश और 2 अन्य साथियों के साथ पीड़िता से मिला। उसने लड़की को हाइवे पर घुमाने के बहाने कार में बिठा लिया। कार में ही लड़की को समोसा खिला कर कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। इसके बाद लड़की बेहोश हो गई।

लड़की का आरोप है कि लगभग आधी रात को जब उसे होश आया तो उसने खुद को कुंदरकी में टॉवर के पास खड़ा पाया। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। वहाँ शुएब भी था जो मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा था। आरोपित ने पीड़िता को उसका न्यूड वीडियो दिखा वायरल करने की धमकी दी। लड़की ने बदनामी के डर से काफी दिनों तक मुँह बंद रखा। 30 जुलाई को शुएब की अम्मी ने पीड़िता को धमकी दी। इस धमकी के बाद पीड़िता ने अपने प्रेमी शुएब, उसके भाई ओवैसी और 2 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। लड़की का कहना है कि आरोपितों की तरफ से उसे लगातार धमकियाँ मिल रही है।

मीडिया से बात करते हुए थाना प्रभारी कुंदरकी ने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रेल पटरी से तोड़फोड़, इसलिए खड़ी मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस? NIA को साजिश का शक, उत्तराखंड के रुड़की में ट्रैक पर मिला गैस...

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मुख्य लाइन की बजाय गलती से लूप लाइन में चली गई और वहाँ खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। NIA इसकी जाँच कर रही है।

भारत ने कनाडा की खोली पोल-पट्टी, PM मोदी संग जस्टिन ट्रूडो की चर्चा का कर रहा था दावा: आतंकी निज्जर की हत्या में माँगे...

भारत ने कहा है कि कनाडा के पीएम ट्रूडो बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप मोदी सरकार पर नहीं लगा सकते।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -