Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाज'2 साल से शौहर के साथ सेक्स नहीं किया, अब इद्दाह से मिले छुटकारा':...

‘2 साल से शौहर के साथ सेक्स नहीं किया, अब इद्दाह से मिले छुटकारा’: ‘खुला’ के तहत तलाक लेने वाली महिला पहुँची केरल HC

महिला ने अपनी दलील में कहा है कि चूँकि 2 वर्षों से उसने सेक्स नहीं किया है, इसीलिए इसकी अब कोई ज़रूरत नहीं है। महिला ने कहा कि इसके बदले वो मेडिकल टेस्ट करा कर ये साबित कर सकती है कि वो गर्भवती नहीं है।

एक मुस्लिम महिला ने केरल हाईकोर्ट का रुख किया है, ताकि उसे तलाक के बाद ‘इद्दाह’ से छुटकारा मिल सके। बता दें कि इस्लाम में ‘इद्दाह’ का नियम है, जिसके तहत किसी भी महिला को अपने शौहर से तलाक लेने के बाद 90 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इन 90 दिनों में वो किसी अन्य पुरुष से शादी निकाह नहीं कर सकती है। इस्लाम में जब महिला अपने शौहर को तलाक देती है तो उसे ‘खुला’ कहा जाता है। उक्त महिला तालासेरी की रहने वाली है।

25 वर्षीय मुस्लिम महिला ने केरल उच्च-न्यायालय को बताया कि वो पिछले दो वर्षों से अपने शौहर से अलग रह रही हैं और इस दौरान उसने सेक्स भी नहीं किया है। इस्लाम में ‘इद्दाह’ की अवधि में देखा जाता है कि कहीं महिला गर्भवती तो नहीं है। महिला ने अपनी दलील में कहा है कि चूँकि 2 वर्षों से उसने सेक्स नहीं किया है, इसीलिए इसकी अब कोई ज़रूरत नहीं है। महिला ने कहा कि इसके बदले वो मेडिकल टेस्ट करा कर ये साबित कर सकती है कि वो गर्भवती नहीं है।

केरल हाईकोर्ट में जस्टिस मुहम्मद मुस्ताक और जस्टिस सोफी थॉमस की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई दी। 19 नवंबर, 2021 को केरल की एक फैमिली कोर्ट ने महिला को फिर से निकाह करने से रोक दिया था। अब उच्च-न्यायालय ने इस फैसले पर रोक लगा दी है। बता दें कि इस्लाम में अदालत से बाहर होने वाली तलाक की प्रक्रिया जिसकी शुरुआत महिला ने की हो, उसे ‘खुला’ कहते हैं। ‘खुला’ के बाद ‘इद्दाह’ भी अनिवार्य है। इसी साल अप्रैल में केरल हाईकोर्ट ने ‘खुला’ की वैधता को सही ठहराया था।

महिला ने अधिवक्ता टीपी साजिद के माध्यम से केरल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जुलाई 2017 में महिला का निकाह हुआ था। जून 2019 से वो अपने शौहर से अलग रह रही हैं। असल में महिला को अपने शौहर के फोन में किसी अन्य महिला के अश्लील मैसेज मिले थे। दोनों की अंतरंग बातचीत चल रही थी। उसके बाद महिला ने इस पर आपत्ति जताई। ऐसा करने पर शौहर गुस्सा गया और उसने महिला को उसके एक साल के बेटे को घर से बाहर निकाल दिया।

याचिका में न सिर्फ तलाक, बल्कि सोने के गहने वापस करने और मेंटेनेंस के लिए रुपए देने की माँग भी की गई है। फरवरी 2020 से ही तालासेरी फैमिली कोर्ट में इस सम्बन्ध में याचिका पेंडिंग है। 21 अक्टूबर को महिला ने अपने शौहर को ‘खुला’ के तहत नोटिस भेजा। लेकिन, एर्नाकुलम के फ़ैलीमी कोर्ट ने पति द्वारा दायर याचिका में ‘दाम्पत्य अधिकारों’ की बात पर महिला को दूसरी शादी में घुसने से रोक दिया। ‘खुला’ के तहत सुनाए गए इस फैसले को रोक दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -