Tuesday, April 23, 2024
Homeदेश-समाजरोती बहनों ने मरे हुए भाई की कलाई पर अंतिम बार बाँधी राखी, निशंक...

रोती बहनों ने मरे हुए भाई की कलाई पर अंतिम बार बाँधी राखी, निशंक के अंतिम संस्कार से पहले का Video: मौत के बाद मैसेज आया था – सिर तन से जुदा

20 वर्षीय निशांक राठौर के चचेरे भाई शिव राठौर ने कहा कि उनका भाई बहादुर था और उसे किसी बात का तनाव नहीं था। शिव राठौर ने कहा, "पुलिस मामले को घुमा रही है, सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या गई।"

मध्य प्रदेश के भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर मृत मिले B.tech के छात्र निशांक राठौर का सोमवार (25 जुलाई, 2022) को अंतिम संस्कार किया गया। इसके एक दिन बाद भाई-बहन के अंतिम मिलन का वीडियो सामने आने के बाद सभी की ऑंखें नम हो गई हैं। सोशल मीडिया पर राठौर की बहनों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों बहनों ने रोते हुए अपने मृत इकलौते भाई की कलाई पर राखी बाँधकर आखिरी बार रक्षाबंधन मनाया और उसे अंतिम विदाई दी। निशांक की बहन अंजली और दीक्षा दोनों ही भोपाल में रह कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि छात्र निशांक राठौर के नाम से बनी इंस्टाग्राम ID से उसके पिता और दोस्तों के व्हाट्सएप पर घटना वाली रात ही एक स्क्रीनशॉट आया था। इसमें छात्र की फोटो के साथ लिखा था, “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा।” इस पोस्ट ने मामले को और पेचीदा कर दिया। पहले तो पुलिस इसे आत्महत्या के रूप में देख रही थी, लेकिन अब इस पोस्ट ने मौत के राज को उलझा दिया है। बताया जा रहा है कि यह मैसेज छात्र की मौत के कुछ समय बाद ही मृतक के दोस्तों और पिता को मिला। उन्होंने तुरंत टीटी नगर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। ठीक उसी समय रायसेन पुलिस को भी रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली। मीडिया रिपोर्टों में दो वायरल मैसेज को लेकर बात की जा रही है। जिसमें से एक में निशांक राठौर नाम के स्टेटस पर धार्मिक पोस्ट होने की बात बताई जा रही है। हालाँकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

मामले की जाँच जारी है। पुलिस निशांक राठौर हत्या मामले में हर एंगल से जाँच कर रही है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि निशंक ने शेयर बाजार और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था और उसे नुकसान उठाना पड़ा था। इसके अलावा, उसने अपने कुछ दोस्तों से पैसे भी उधार लिए थे। लंबे समय से निशांक ने उधारी के पैसे वापस नहीं किए थे, जिसके चलते उसकी दोस्तों से बात भी नहीं हो रही थी। कुछ मीडिया हाउस उसकी (निशांक राठौर) हत्या पर पर्दा डालने के लिए ऐसी जानकारी साझा कर रहे हैं। छात्र के परिवार ने इन खबरों का विरोध किया है।

स्वराज्य‘ ने 20 वर्षीय निशांक राठौर के चचेरे भाई शिव राठौर को कोट करते हुए लिखा कि उनका भाई बहादुर था और उसे किसी बात का तनाव नहीं था। शिव राठौर ने कहा, “पुलिस मामले को घुमा रही है, सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या गई।” शिव विश्व हिंदू परिषद (VHP) के विभाग मंत्री भी हैं। निशंक के परिवार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता था। यह एक सुनियोजित हत्या थी। साथ ही परिवार के सदस्यों ने किसी भी तरह की आर्थिक तंगी होने से इनकार किया है।

निशंक अपने धार्मिक विचारों को लेकर मुखर थे और अक्सर धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेते थे। शिव ने आगे कहा कि उनके परिवार ने राठौड़ समुदाय की ओर से एक ज्ञापन तैयार किया है। उनका परिवार अधिकारियों और नेताओं को यह ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहा है। वे अपने बेटे की मौत की गहन जाँच चाहते हैं और अधिकारियों से ‘ईशनिंदा के लिए हत्या‘ वाले एंगल को नहीं दबाने का अनुरोध करेंगे।

बता दें कि निशांक अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी माँ का पहले ही देहांत हो गया था। उसकी दो बहने हैं। निशांक ओरियंटल कॉलेज में B.Tech 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था। वह दो साल तक इंद्रपुरी में हॉस्टल में रहा। हाल ही में हॉस्टल छोड़कर जवाहर चौक शास्त्री नगर में दोस्तों के साथ रह रहा था। निशांक ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया था। छात्र दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि छात्र के मोबाइल, इंस्टाग्राम, फेसबुक ID की जानकारी उसके एक दोस्त प्रखर को ही थी। पुलिस प्रखर से पूछताछ कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राहुल गाँधी की DNA की जाँच हो, नाम के साथ नहीं लगाना चाहिए गाँधी’: लेफ्ट के MLA अनवर की माँग, केरल CM विजयन ने...

MLA पीवी अनवर ने कहा है राहुल गाँधी का DNA चेक करवाया जाना चाहिए कि वह नेहरू परिवार के ही सदस्य हैं। CM विजयन ने इस बयान का बचाव किया है।

‘PM मोदी CCTV से 24 घंटे देखते रहते हैं अरविंद केजरीवाल को’: संजय सिंह का आरोप – यातना-गृह बन गया है तिहाड़ जेल

"ये देखना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल को दवा, खाना मिला या नहीं? वो कितना पढ़-लिख रहे हैं? वो कितना सो और जग रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, आपको क्या देखना है?"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe