Sunday, November 10, 2024
Homeदेश-समाजबृजभूषण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं, 15 दिनों में कोर्ट में दाखिल हो...

बृजभूषण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं, 15 दिनों में कोर्ट में दाखिल हो सकती है रिपोर्ट: दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से ANI का दावा

"मैंने कहा था कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सही साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फाँसी पर लटक जाऊँगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूँ।"

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने की खबरों का खंडन किया है। इसके पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी थी कि बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं। उधर बृजभूषण शरण ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि यदि दोष साबित हुए तो मैं फाँसी पर लटकने को तैयार हूँ।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि 15 दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसे चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट के तौर पर देखा जा सकता है। साथ ही बताया गया था कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि उसके पास पहलवानों के आरोपों को सही साबित करने वाले सबूत नहीं हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि दिल्ली पुलिस मामले में 15 दिनों के भीतर चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट पेश कर सकती है।

दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता डीसीपी सुमन नलवा (Suman Nalwa) ने इस तरह के खबरों का खंडन कर दिया। दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया है कि सबूत न मिलने और चार्जशीट फाइल करने जैसी जानकारी सही नहीं है। पुलिस के तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जाँच पूरी गहनता और संवेदनशीलता के साथ की जा रही है। दिल्ली पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया गया था। हालाँकि, ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया।

उधर बाराबंकी में एक सभा को संबोधित करते हुए WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने दोष साबित होने पर फाँसी पर लटकने की बात दोहराई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सही साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फाँसी पर लटक जाऊँगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूँ। भाजपा सांसद ने कहा कि 4 महीने हो गए वो (आंदोलनकारी पहलवान) मेरी फाँसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फाँसी नहीं दे रही है तो वो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।

बृजभूषण शरण ने कहा, “मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फाँसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फाँसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।

बता दें कि बता दें कि पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वे उनकी गिरफ्तारी की माँग पर अड़े हुए हैं। इसे लेकर कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे। रविवार (28 मई) को पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद उन्हें जंतर-मंतर से हटा दिया गया था। इसके बाद पहलवानों ने गंगा में मेडल बहाने की बात कही थी। गंगा में मेडल प्रवाहित होता उसके पहले बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों से मेडल लेते हुए सरकार को कार्रवाई के लिए 5 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नहीं होगा कोई जागरण’: लुटियंस दिल्ली में TMC सांसद साकेत गोखले ने माता की चौकी में डाला विघ्न, स्थानीय निवासी बोले- हर साल होता...

स्थानीय लोगों के मुताबिक वे चाहते थे कि जागरण कम आवाज में होने दिया जाए। मगर सांसद आए और उन्होंने जागरण रुकवाने के लिए पुलिस को भेज दिया।

‘कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ने की थी आतंकी याकूब मेमन के लिए दया की माँग’: सैयद मुज़फ्फर हुसैन के हस्ताक्षर वाला पत्र वायरल, नेता ने ‘फर्जी’...

मुंबई से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी सैयद मुज़फ्फर हुसैन ने याकूब मेमन की दया याचिका पर अपने हस्ताक्षर वाले पत्र को फर्जी बताते हुए FIR दर्ज करवाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -