नागपुर के दंगे में हिन्दू दुकानों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। उनके पास ही मुस्लिमों की दुकानें भी थीं, उन्हें छोड़ दिया गया। मुस्लिम भीड़ के दंगे के दौरान प्रभावित हिन्दुओं ने पूछा है कि आखिर वह इस तरह से कैसे एकतरफा भाईचारे को निभा पाएँगे। इस बीच पुलिस लगातार नागपुर के दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है।
मीडिया से बात करते हुए एक पीड़ित हिन्दू ने कहा, “भाईचारे से रह रहे थे तो फिर इनको दुकान तोड़ने-गाड़ियाँ जलाने की क्या जरूरत थी? यहीं पर बुरहानपुर (मुस्लिम इलाका) है जहाँ एक भी दुकान नहीं तोड़ी गई। हम हिन्दू लोग हैं, हमारे ऊपर ही सब चीजें हो रही हैं। कब तक हम भाईचारे से रहेंगे।”
उन्होंने आगे पूछा, “क्या हमने एक भी दुकान उनकी तोड़ी, ना हमने कुछ किया। हम तो पैसे कमाने के लिए हैं… ये बात पैसे की नहीं है, बात की इज्जत नहीं है। आज इन्होंने हमारी दुकान पर हमला किया है। कल को यह घर में घुसेंगे। तो फिर क्या होगा।” पीड़ित को आप इस वीडियो में 1 मिनट 28 सेकंड के बाद सुन सकते हैं।
पीड़ित हिन्दू ने पूछा कि अभी तो रोज बवाल के बाद लोग अपने घर वापस चले जाते हैं लेकिन ऐसे कब तक चलेगा। एक और पीड़ित ने बताया, “रात को 4-5 लोग पहले आए। उनके बाद 100 से ज्यादा लोग पेट्रोल बम, तलवार और लाठी-डंडे लेकर आ गए।”
पीड़ित ने बताया कि उसकी गाड़ी को निशाना बनाकर आग लगाई गई। पीड़ित को मुस्लिमों को फेंके पत्थर भी लगे, जिसमें वह घायल हो गए। एक हिन्दू महिला ने बताया कि दंगाई भीड़ ने घरों में घुसने का प्रयास भी किया। दंगे के बाद पुलिस अब FIR दर्ज कर रही है।
ऐसी ही एक FIR में मुस्लिम दंगाइयों को नामजद किया गया है। इसमें यासिर, फयाज, अल्ताफ, इकबाल, अक्सार और वसीम समेत 51 लोग आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस ने 500-600 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भी FIR लिखी है। इस बीच यह भी सामने आया है कि दंगे के दौरान भीड़ ने एक महिला पुलिस अधिकारी को घेर लिया था।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि, अफवाह फैलाकर #नागपुर में दंगे करने की कोशिश करने वालों को @Dev_Fadnavis की सरकार ठीक से सबक सिखाएगी। अब जब ऐसे लोगों को कानून के दायरे में सजा मिलेगी, उस पर विलाप करने वाले दंगाइयों के साथ ही अप्रत्यक्ष तौर पर खड़े होंगे। कोई भी हो, दंगे की कोशिश करने… pic.twitter.com/CreW3jP3gp
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) March 19, 2025
उसकी वर्दी फाड़ी गई थी और अश्लील इशारे भी किए गए थे। इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सोमवार (17 मार्च, 2025) इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ ने कुरान जलाने की अफवाह के नाम पर नागपुर में काफी उत्पात मचाया था। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया था और पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ भी जला दी थीं।