Sunday, February 23, 2025
Homeदेश-समाजयुवाओं-बच्चों को PM मोदी ने दिया 'एक दिन वैज्ञानिक वाला' मंत्र, कहा- बोर्ड परीक्षा...

युवाओं-बच्चों को PM मोदी ने दिया ‘एक दिन वैज्ञानिक वाला’ मंत्र, कहा- बोर्ड परीक्षा का न लें स्ट्रेस: ‘मन की बात’ में मोटापा कम करने पर भी बात

पीएम मोदी ने कहा, "आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2025 के अंतिम रविवार (23 फरवरी) को देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ की। पीएम मोदी ने इस दौरान अन्तरिक्ष में भारत की सफलताओं से लेकर बोर्ड परीक्षाओं और मोटापे तक की समस्या पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने देश में वैज्ञानिक वैचारिकता को बढ़ाने के लिए भी आइडिया सुझाए।

पीएम मोदी ने कहा, ” पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अन्तरिक्ष विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।” पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान, मंगलयान, आदित्य L-1 समेत भारत की बाकी अन्तरिक्ष सफलताएँ गिनाईं।

देश में वैज्ञानिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने पीएम मोदी से कहा कि वह एक दिन अपना वैज्ञानिक के तौर पर मनाएँ। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों का, युवाओं का विज्ञान में रूचि और शौक होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, ” आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं। उस दिन आप किसी रिसर्च लैब, प्लेनेटोरियम, या फिर अन्तरिक्ष केंद्र जैसी जगहों पर जरूर जाएँ। इससे विज्ञान को लेकर आपकी जिज्ञासा और बढ़ेगी।” पीएम मोदी ने इस दौरान AI के क्षेत्र ने भारत की मजबूत स्थिति के बारे में भी बात की।

उन्होंने बताया कि AI का इस्तेमाल अब स्थानीय भाषाओं के संरक्षण में भी हो रहा है। उन्होंने तेलंगाना के एक ऐसे ही सरकारी शिक्षक का उदाहरण दिया। थोडासम कैलाश नाम के इन शिक्षक ने एक भाषा कोलामी में कई गीत बनाए हैं, यह उन्होंने AI की मदद से किया है।

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट देश की अलग-अलग महिलाओं को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यह महिलाएँ इस दिन उन एकाउंट्स से अपनी कहानियाँ और अनुभव साझा करेंगी।

देश-दुनिया में बढती मोटापे की समस्या पर भी पीएम मोदी ने बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस समस्या से लड़ने के लिए तेल की खपत कम करनी पड़ेगी। उन्होंने कह़ा, “आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे।”

पीएम मोदी ने कह़ा कि यह मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। पीएम मोदी की इस बात का समर्थन एथलीट नीरज चोपड़ा और निखत जरीन ने भी किया। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी पीएम मोदी ने बात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से इस पर स्ट्रेस ना लेने को कहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस अजमेर में हुआ देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल, वहाँ से सालभर में गायब हो गई 251 लड़की: ब्यावर में ‘मुस्लिम गैंग’ का...

अजमेर जिले की मानव तस्करी यूनिट ने बताया है कि बीते एक साल में 310 बच्चों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इनमें से 251 लडकियाँ थीं।

दावा शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम करने का, लेकिन ईसाई धर्मांतरण को बढ़ावा देने में दिख रही भूमिका: छत्तीसगढ़ में विदेशों से पैसा लेने वाले 152...

छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य के नाम पर धर्मांतरण के खेल में शामिल गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के जाँच के आदेश दिए हैं।
- विज्ञापन -