प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2025 के अंतिम रविवार (23 फरवरी) को देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ की। पीएम मोदी ने इस दौरान अन्तरिक्ष में भारत की सफलताओं से लेकर बोर्ड परीक्षाओं और मोटापे तक की समस्या पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने देश में वैज्ञानिक वैचारिकता को बढ़ाने के लिए भी आइडिया सुझाए।
पीएम मोदी ने कहा, ” पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अन्तरिक्ष विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।” पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान, मंगलयान, आदित्य L-1 समेत भारत की बाकी अन्तरिक्ष सफलताएँ गिनाईं।
देश में वैज्ञानिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने पीएम मोदी से कहा कि वह एक दिन अपना वैज्ञानिक के तौर पर मनाएँ। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों का, युवाओं का विज्ञान में रूचि और शौक होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, ” आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं। उस दिन आप किसी रिसर्च लैब, प्लेनेटोरियम, या फिर अन्तरिक्ष केंद्र जैसी जगहों पर जरूर जाएँ। इससे विज्ञान को लेकर आपकी जिज्ञासा और बढ़ेगी।” पीएम मोदी ने इस दौरान AI के क्षेत्र ने भारत की मजबूत स्थिति के बारे में भी बात की।
Highlighted an inspiring effort from Adilabad, Telangana of how AI can be used to preserve and popularise India’s cultural diversity. #MannKiBaat pic.twitter.com/52ADlv39hA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
उन्होंने बताया कि AI का इस्तेमाल अब स्थानीय भाषाओं के संरक्षण में भी हो रहा है। उन्होंने तेलंगाना के एक ऐसे ही सरकारी शिक्षक का उदाहरण दिया। थोडासम कैलाश नाम के इन शिक्षक ने एक भाषा कोलामी में कई गीत बनाए हैं, यह उन्होंने AI की मदद से किया है।
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट देश की अलग-अलग महिलाओं को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यह महिलाएँ इस दिन उन एकाउंट्स से अपनी कहानियाँ और अनुभव साझा करेंगी।
देश-दुनिया में बढती मोटापे की समस्या पर भी पीएम मोदी ने बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस समस्या से लड़ने के लिए तेल की खपत कम करनी पड़ेगी। उन्होंने कह़ा, “आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे।”
How about ‘One Day as a Scientist’…where youngsters spend a day at a research lab, planetarium or space centre and deepen their connect with science? #MannKiBaat pic.twitter.com/wx0skFNHry
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
पीएम मोदी ने कह़ा कि यह मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। पीएम मोदी की इस बात का समर्थन एथलीट नीरज चोपड़ा और निखत जरीन ने भी किया। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी पीएम मोदी ने बात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से इस पर स्ट्रेस ना लेने को कहा है।