Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजयुवाओं-बच्चों को PM मोदी ने दिया 'एक दिन वैज्ञानिक वाला' मंत्र, कहा- बोर्ड परीक्षा...

युवाओं-बच्चों को PM मोदी ने दिया ‘एक दिन वैज्ञानिक वाला’ मंत्र, कहा- बोर्ड परीक्षा का न लें स्ट्रेस: ‘मन की बात’ में मोटापा कम करने पर भी बात

पीएम मोदी ने कहा, "आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी, 2025 के अंतिम रविवार (23 फरवरी) को देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ की। पीएम मोदी ने इस दौरान अन्तरिक्ष में भारत की सफलताओं से लेकर बोर्ड परीक्षाओं और मोटापे तक की समस्या पर अपने विचार रखे। पीएम मोदी ने देश में वैज्ञानिक वैचारिकता को बढ़ाने के लिए भी आइडिया सुझाए।

पीएम मोदी ने कहा, ” पिछले महीने देश इसरो (ISRO) के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग के साक्षी बने हैं। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अन्तरिक्ष विज्ञान में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है।” पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान, मंगलयान, आदित्य L-1 समेत भारत की बाकी अन्तरिक्ष सफलताएँ गिनाईं।

देश में वैज्ञानिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए युवाओं ने पीएम मोदी से कहा कि वह एक दिन अपना वैज्ञानिक के तौर पर मनाएँ। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों का, युवाओं का विज्ञान में रूचि और शौक होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप ‘One Day as a Scientist’ कह सकते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, ” आप अपनी सुविधा के अनुसार, अपनी मर्जी के अनुसार, कोई भी दिन चुन सकते हैं। उस दिन आप किसी रिसर्च लैब, प्लेनेटोरियम, या फिर अन्तरिक्ष केंद्र जैसी जगहों पर जरूर जाएँ। इससे विज्ञान को लेकर आपकी जिज्ञासा और बढ़ेगी।” पीएम मोदी ने इस दौरान AI के क्षेत्र ने भारत की मजबूत स्थिति के बारे में भी बात की।

उन्होंने बताया कि AI का इस्तेमाल अब स्थानीय भाषाओं के संरक्षण में भी हो रहा है। उन्होंने तेलंगाना के एक ऐसे ही सरकारी शिक्षक का उदाहरण दिया। थोडासम कैलाश नाम के इन शिक्षक ने एक भाषा कोलामी में कई गीत बनाए हैं, यह उन्होंने AI की मदद से किया है।

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट देश की अलग-अलग महिलाओं को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यह महिलाएँ इस दिन उन एकाउंट्स से अपनी कहानियाँ और अनुभव साझा करेंगी।

देश-दुनिया में बढती मोटापे की समस्या पर भी पीएम मोदी ने बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस समस्या से लड़ने के लिए तेल की खपत कम करनी पड़ेगी। उन्होंने कह़ा, “आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे।”

पीएम मोदी ने कह़ा कि यह मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। पीएम मोदी की इस बात का समर्थन एथलीट नीरज चोपड़ा और निखत जरीन ने भी किया। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी पीएम मोदी ने बात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से इस पर स्ट्रेस ना लेने को कहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ऐसी कौन सी डॉक्टरी पढ़ाता है ईरान जो शिया मुल्क की दौड़ लगाते हैं कश्मीरी, 100+ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते निकाला: इजरायली हमलों...

भारत ने अपने नागरिकों को युद्धग्रस्त ईरान से निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिन्धु' लॉन्च किया है। भारत ने अपने 100+ नागरिकों को निकाल भी लिया है।

प्रेस की छीनी आजादी, न्यायालय को कर दिया पंगु, लाखों जेल में डाले: जिस कॉन्ग्रेस ने लगाई इमरजेंसी, वो अब लोकतंत्र के लिए लड़ने...

आपातकाल के समय नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, वहीं कॉन्ग्रेस आज उन्हें फासीवादी कहकर इतिहास को उल्टा दिखा रही है।
- विज्ञापन -