Sunday, June 22, 2025
Homeदेश-समाजPM मोदी ने पकड़ी 'कोल्डप्ले' की धुन, इन्फ्रा डेवलपमेंट से 'कन्सर्ट इकोनॉमी' होगी रॉक...

PM मोदी ने पकड़ी ‘कोल्डप्ले’ की धुन, इन्फ्रा डेवलपमेंट से ‘कन्सर्ट इकोनॉमी’ होगी रॉक ऑन: कहा- भारत की तरफ आकर्षित हो रहे हैं दुनिया के बड़े आर्टिस्ट

पीएम मोदी ने इसके बाद मुंबई और अहमदाबाद में हाल ही में आयोजित कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। ये इस बात का प्रमाण है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों और निजी सेक्टर से अपील की है कि वह बड़े कॉन्सर्ट आयोजित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करें। उन्होंने हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित बड़े कॉन्सर्ट की तारीफ़ की है। पीएम मोदी ने यह बातें ओडिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है।

पीएम मोदी ने उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव में कहा, “जिस देश में म्यूजिक, डांस और स्टोरीटेलिंग की इतनी समृद्ध विरासत और युवाओं का इतना बड़ा पूल है, यह कॉन्सर्ट का बहुत बड़ा ग्राहक है। यहाँ कॉन्सर्ट इकॉनमी की बहुत संभावनाएँ हैं। पिछले 10 वर्षों लाइव इवेंट और चलन और माँग तेजी से बढ़ी है।

पीएम मोदी ने इसके बाद मुंबई और अहमदाबाद में हाल ही में आयोजित कोल्डप्ले बैंड के कॉन्सर्ट का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी। ये इस बात का प्रमाण है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितना स्कोप है।”

उन्होंने आगे कहा, “दुनिया के बड़े-बड़े आर्टिस्ट भारत की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कॉन्सर्ट इकॉनमी से रोजगार भी पैदा होता है और टूरिज्म भी बढ़ता है। मेरा राज्यों और निजी क्षेत्र से आग्रह है कि वह कॉन्सर्ट इकॉनमी के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करें।”

पीएम मोदी ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट, सिक्युरिटी और आर्टिस्ट की ग्रूमिंग आदि में कई संभावनाएँ बन रही हैं। पीएम मोदी ने बोलते हुए WAVES समिट की चर्चा भी की। इसका आयोजन गोवा में फरवरी, 2025 में होगी।

गौरतलब है कि कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉकबैंड है जिसके रविवार (27 जनवरी, 2025) को अहमदाबाद में हुए कॉन्सर्ट में 1.34 लाख लोग शामिल हुए थे। यह 21वीं शताब्दी में किसी भी कॉन्सर्ट की भीड़ का रिकॉर्ड है। अहमदाबाद की व्यवस्थाओं को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ भी मिली थी। मुंबई कॉन्सर्ट में भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।

IIT गाँधीनगर में ‘वामपंथी प्रोफेसर’ का प्रोपेगेंडा जारी, RTI के भी नहीं दिए जा रहे सही जवाब: टैक्स पेयर्स के पैसों पर ‘पलने’ वालों...

IIT गाँधीनगर टैक्सपेयर्स के पैसे से चलता है। यहाँ के प्रोफेसर ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा?
- विज्ञापन -