भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर देश को जश्न का मौका दिया, लेकिन कॉन्ग्रेस शासित तेलंगाना में क्रिकेट प्रशंसकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पूरे देश में लोग जीत की खुशी मना रहे थे, वहीं तेलंगाना के शहरों करीमनगर और हैदराबाद के दिलसुखनगर में तिरंगा लिए फैंस को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद के दिलसुखनगर में भीड़ जश्न मना रही थी, लेकिन पुलिस ने लाठियाँ भाँजकर उन्हें खदेड़ दिया। करीमनगर में भी तिरंगे के साथ जश्न मनाने वालों को रोक दिया गया और झंडा लहराने तक की इजाजत नहीं दी। लोगों का गुस्सा इस बात पर है कि कॉन्ग्रेस सरकार भारत की जीत पर जश्न को क्यों रोक रही है, जबकि पाकिस्तान की जीत पर कुछ नहीं कहती। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस मुद्दे पर तेलंगाना की कॉन्ग्रेस सरकार को घेरा।
This is how the Congress govt. in Telangana not allowing India’s #ChampionsTrophy2025 win celebrations.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) March 9, 2025
Shameful! pic.twitter.com/OxIdrfkn90
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में लाठीचार्ज किया। लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे। करीमनगर में भी ऐसा ही हुआ। कॉन्ग्रेस शासित राज्यों का ये नया तरीका है? वे किसे खुश करना चाहते हैं? भारतीय कहाँ जश्न मनाएँ?”
Hyderabad police used lathicharge in Dilsukhnagar to stop citizens from celebrating India’s Champions Trophy victory. Similar scenes were reported in Karimnagar as well. Is this the new playbook in Congress-ruled states? Who exactly are they trying to appease? Where are Indians… pic.twitter.com/z34BOHQd6C
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2025
करीमनगर के बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के गृह मंत्री रेवंत रेड्डी बताएं- करीमनगर पुलिस किस देश का समर्थन कर रही है? भारत की जीत का जश्न नहीं मना सकते, लेकिन पाकिस्तान का नाम लिखी फ्लेक्सी हटाई जाएगी? जीत का उत्सव सांप्रदायिक कैसे हो गया? तेलंगाना डीजीपी और खुफिया विभाग बताएँ कि पुलिस कानून-व्यवस्था क्यों बिगाड़ना चाहती है? युवा कॉन्ग्रेस को इसका जवाब देंगे।”
Can the Home Minister of Telangana Shri Revanth Reddy garu clarify – which country is Karimnagar police supporting?
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) March 9, 2025
We can’t celebrate India’s win, but a flexi with Pakistan’s name will be removed?
How does celebrating India’s victory become a “communal issue”? @TelanganaDGP… https://t.co/4Hpyid5ThM
लोगों में नाराजगी है कि अपनी ही जीत पर खुशी मनाने की आजादी छीनी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कॉन्ग्रेस की ऐसी मानसिकता क्यों है।
बता दें कि दिलसुखनगर वही इलाका है, जो 2 बार आतंकी हमलों का शिकार रहा है। साल 2002 में सिमी आतंकियों ने टाइम बॉम्ब का इस्तेमाल करके धमाका किया था, तो साल 2013 में इंडियन मुजाहिद्दीन के दोहरे धम धमाकों में 17 लोग मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हुए। इस मामले में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को सजा भी सुनाई गई थी।