Friday, April 26, 2024
Homeदेश-समाज'यूरेशिया से आए मुट्ठी भर ब्राह्मण, निहत्थे बौद्ध भिक्षुओं का किया कत्लेआम': आदिवासी सम्मेलन...

‘यूरेशिया से आए मुट्ठी भर ब्राह्मण, निहत्थे बौद्ध भिक्षुओं का किया कत्लेआम’: आदिवासी सम्मेलन में बाँटी विवादित किताब

"मुट्ठीभर ब्राह्मण अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए मौके के हिसाब से रणनीतियाँ और चालें बदलते रहे हैं। यह सिलसिला बौद्धकाल से लेकर आज तक चालू है। बौद्ध धर्म के बढ़ते प्रभाव से घबराए ब्राह्मणों ने क्रूरता की हदें लाँघ कर निहत्थे, अहिंसक बौद्ध भिक्षुओं का कत्लेआम किया।"

हाल ही में राजस्थान के जयपुर में आदिवासी विकास परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया। यह आयोजन 2 दिन तक चला। इस आयोजन के दौरान एक किताब बाँटी गई, जिसका टाइटल था- ‘अधूरी आजादी’। ‘अधूरी आजादी’ नाम के इस किताब को लिखा है रिटायर्ड आईआरएस रूपचंद वर्मा ने। किताब के सामने आते ही यह विवादों में फँस गया है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पुस्तक में कई आपत्तिजनक बातें हैं। इसमें ब्राह्मणवाद से लेकर महात्मा गाँधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू तक के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। महात्मा गाँधी को जहाँ रुढिवादी, नस्लभेदी, काइयाँ, दोहरे चरित्र का व्यक्ति और व्याभिचारी बताया गया तो वहीं पंडित नेहरू को परिवार और ब्राह्मणवाद को हवा देने वाला बताया गया। इसी तरह ब्राह्मणों के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें यूरेशिया से आया हुआ आक्रांता बताया है।

किताब के पेज नंबर 9 पर महात्मा गाँधी के बारे में लिखा है, “लंगोटी पहन कर फकीरी के दावेदार गाँधी को उद्योगपति बिरला के दिल्ली स्थित आलीशान बँगले में निवास करने तथा ब्रह्मचरित्र का प्रयोग करने के लिए अपनी जवान पोती के साथ सोने से परहेज नहीं था।”

इतना ही नहीं, किताब के पेज नंबर 13 पर ब्राह्मणों पर विवादित टिप्पणी करते हुए लिखा है “मुट्ठीभर ब्राह्मण अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए मौके के हिसाब से रणनीतियाँ और चालें बदलते रहे हैं। यह सिलसिला बौद्धकाल से लेकर आज तक चालू है। बौद्ध धर्म के बढ़ते प्रभाव से घबराए ब्राह्मणों ने क्रूरता की हदें लाँघ कर निहत्थे, अहिंसक बौद्ध भिक्षुओं का कत्लेआम किया। धर्म ग्रंथों को जलाया। नालंदा, तक्षशिला विश्वविद्यालयों को बर्बाद किया। बौद्ध अनुयाइयों को अछूत घोषित कर उन्हें मैला उठाने के लिए मजबूर किया।”

इसके अलावा किताब में पंडित नेहरू को लेकर लिखा है कि उन्होंने आजाद भारत की बागडोर सँभालते ही ब्राह्मणवाद और परिवारवाद को खूब हवा दी। इतना ही नहीं, रूपचंद वर्मा ने अपनी किताब में गाँधी, नेहरू, कॉन्ग्रेस के दोगलेपन और धोखेबाजी के खुलासे की भी बात कही। उन्होंने कहा कि नेहरू ने अपनी कैबिनेट में किसी आदिवासी काे मंत्री नहीं बनाया। उनका ब्राह्मणवादी दोगलापन भूप्रबंधन, शिक्षा, कश्मीर समस्या, इंडियन सिविल सर्विस की अंग्रेज प्रशासनिक व्यवस्था में साफ दिखाई देता है।

रूपचंद वर्मा ने आजादी का श्रेय महात्मा गाँधी को दिए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि षडयंत्रकारी बँटवारे के कारण भारतीय उपमहाद्वीप में ‘पैशाचिक नरसंहार’ हुआ। करोड़ों लोगों की जान-माल की क्षति हुई। इसे ‘साबरमती के तथाकथित संत गाँधी की बिना खड़ग बिना ढाल की अहिंसक आजादी’ नहीं कह सकते हैं।

बता दें कि इस सम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हालाँकि वह उपस्थित नहीं हुए। इसमें बीजेपी और कॉन्ग्रेस नेता शामिल हुए थे। सम्मेलन में आयोजित सभी नेताओं को यह किताब बाँटी गई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

TMC बांग्लादेशी घुसपैठियों से करवाती है जमीन पर कब्जा, कॉन्ग्रेस उन्हें पैसे बाँटती है: मालदा में PM मोदी का हमला, बोले- अगले जन्म में...

पीएम मोदी ने बंगाल के मालदा में कहा कि TMC बांग्लादेशियों को बुलाती है और जमीन देकर बसाती है। कॉन्ग्रेस उन्हें पैसे देने की बात करती है।

बंगाल के मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता के बेटे की लाश लटकी हुई, TMC कार्यकर्ताओं-BJP प्रदेश अध्यक्ष के बीच तनातनी: मर चुकी है राज्य सरकार...

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe