Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजवसीम से दोस्ती करो और उसके साथ घूमो: अलवर में साथ रह रहीं मुस्लिम...

वसीम से दोस्ती करो और उसके साथ घूमो: अलवर में साथ रह रहीं मुस्लिम छात्राएँ 2 बहनों पर धर्मांतरण का बनाती थीं दबाव, बोलती थीं- पैसे मिलेंगे, तीनों गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहनों का इस्लाम में धर्मांतरण करने का दबाव डालने का मामला प्रकाश में आया है। ये दबाव उनके साथ किराए के मकान में रहने वाली काजल उर्फ बबीता जाटव और सकीना मेव नाम की दो लड़कियाँ बना रही थीं। ये लड़कियाँ दोनों बहनों को वसीम नाम के लड़के से दोस्ती करने का भी दबाव डाल रही थीं। उनका कहना था कि इसके लिए पैसे मिलेंगे।

राजस्थान के अलवर में कॉलेज में पढ़ने वाली दो बहनों का इस्लाम में धर्मांतरण करने का दबाव डालने का मामला प्रकाश में आया है। ये दबाव उनके साथ किराए के मकान में रहने वाली काजल उर्फ बबीता जाटव और सकीना मेव नाम की दो लड़कियाँ बना रही थीं। ये लड़कियाँ दोनों बहनों को वसीम नाम के लड़के से दोस्ती करने का भी दबाव डाल रही थीं। उनका कहना था कि इसके लिए पैसे मिलेंगे।

काजल और सकीना के दबाव से तंग आकर दोनों बहनों ने 27 फरवरी 2024 को अलवर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामला दर्ज करके पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में ये भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि इसमें कोई धर्मांतरण गैंग शामिल है या नहीं।

पीड़ित युवतियों का ये भी कहना है कि उनकी दोनों सहेलियाँ वसीम नाम के मुस्लिम युवक से दोस्ती करने और उसके साथ कॉलेज आने-जाने और दूसरे जगहों पर घूमने-फिरने जाने का दबाव बनाती हैं। उनका कहना है कि उन पर धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम लड़कों से निकाह करने का भी वे दबाव बनाती थीं। इतना ही नहीं, उनकी बात नहीं मानने पर ये लड़कियाँ उन्हें जान से मारने की धमकी भी देती थीं।

वहीं, वसीम उनका पीछा भी करता था। वसीम और कुछ मुस्लिम लड़के उन्हें फोन करते थे और दोस्ती करने का दबाव बनाते थे। रिपोर्ट में बहनों ने बताया कि दूसरे समुदाय की ये लड़कियाँ कहती थीं कि वे मुस्लिम समुदाय के लड़कों से दोस्ती करती हैं तो वे उन्हें पैसे भी देंगे। बहनों का कहना है कि रास्ते में आते-जाते ये लड़कियाँ कुछ लड़कों को उनके पीछे लगा देती हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 27 तारीख को दो लड़कियाँ थाना कोतवाली आईं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे कॉलेज में पढ़ती है और किराए पर कमरा लेकर अलवर शहर में रहती है। उनकी दो रूममेट्स उन पर दबाव बनाती है कि वसीम नामक के लड़के के साथ दोस्ती करो, उसके साथ बाहर घूमने जाओ और शादी करके धर्म परिवर्तन कर लो।

एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता देखते हुए मामले की जाँच CO सिटी नारायण सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने दोनों पीड़ित बहनों की बयान लिए और उनकी काउंसिलिंग कराई। उन्होंने कहा कि अब ये मालूम करने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले में और कोई तो शामिल नहीं है। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -