Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजजमीन कब्जा करने के लिए त्रिपुरा में बंद पड़ी मस्जिद जलाने की झूठी खबर?...

जमीन कब्जा करने के लिए त्रिपुरा में बंद पड़ी मस्जिद जलाने की झूठी खबर? अब्दुल बासित के दावों में झोल ही झोल

"मुझे तो पता भी नहीं था कि यहाँ कोई मस्जिद है और उसे जला दिया गया है। हम जानते हैं कि यहाँ कुछ नहीं हुआ है। फिर भी कुछ लोग आगजनी की अफवाहें फैला रहे हैं।"

अक्टूबर में बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा हुई। इसके विरोध में त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मार्च निकाला। इस मार्च के बाद सोशल मीडिया में पानीसागर में एक मस्जिद को जलाने की फर्जी खबरें आने लगी। मस्जिदों में आगजनी, कुरान जलाने और मुस्लिमों पर अत्याचार का दावा करते भ्रामक वीडियो वायरल किए गए। फिर इसकी आड़ लेकर कट्टरपंथी इस्लामी समूहों ने महाराष्ट्र के कई जिलों मसलन नांदेड़, अमरावती और मालेगाँव में हिंसा की।

जिस फेक न्यूज को सबसे ज्यादा सुर्खी मिली वह थी, पानीसागर में मस्जिद जलाना। यह तब हुआ जब त्रिपुरा पुलिस ने खुद रोवा बाजार की मस्जिद की तस्वीर साझा कर बताया कि कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया है। लेकिन संदिग्धों ने दावा करना शुरू कर दिया कि सीआरपीएफ की एक मस्जिद को विहिप ने निशाना बनाया था। मीडिया संसथान ‘द न्यू इंडियन’ ने ग्राउंड जीरो पर जाकर इस दावे की पड़ताल की तो पता चला कि यह कथित मस्जिद कई साल से बंद पड़ी है। इसे कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह मस्जिद उत्तरी त्रिपुरा के पानीसागर उपमंडल में रीजनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के पास स्थित है।

द न्यू इंडियन को एक स्थानीय मंदिर के पुजारी विधुभूषण नाथ ने बताया, “पहले यहाँ सीआरपीएफ कैंप था। 15 साल पहले इस कैंप में 2 मुस्लिम अफसर थे। अब इस जगह पर कोई नहीं आता।” उन्होंने पुष्टि की कि दो साल पहले एक व्यक्ति की कथित मौत के बाद से यह मस्जिद बंद पड़ी है। देबाशीष डे नामक एक अन्य स्थानीय ने भी इस मस्जिद पर किसी भी हमले, आगजनी से इनकार किया। उन्होंने बताया कि इसके आसपास कोई मुस्लिम रहता भी नहीं है।

दीबन देबनाथ नामक एक रिक्शा चालक ने मीडिया संस्थान से कहा, “मुझे तो पता भी नहीं था कि यहाँ कोई मस्जिद है और उसे जला दिया गया है। हम जानते हैं कि यहाँ कुछ नहीं हुआ है। फिर भी कुछ लोग आगजनी की अफवाहें फैला रहे हैं।” देबनाथ हो या डे सबने यह बात स्पष्ट की कि उनका विश्व हिंदू परिषद (VHP) या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कोई जुड़ाव नहीं है।

मस्जिद जलाए जाने के दावे के 20 दिन बाद FIR

द न्यू इंडियन ने अब्दुल बासित नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से भी संपर्क किया। उसने दावा किया था कि सीआरपीएफ मस्जिद को 21 अक्टूबर 2021 को जला दिया गया था। हालाँकि इस कथित हमले को लेकर एफआईआर 20 दिन बाद, यानी 11 नवंबर को दर्ज की गई। पुलिस को इतनी देरी से सूचना देने को लेकर पूछे जाने पर बासित ने दावा किया कि उसने 23 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की थी। लेकिन उसके दावों का प्राथमिकी खंडन करती है।

एफआईआर में बासित अली ने कहा ​है कि मस्जिद समिति के सदस्यों के साथ रायशुमारी और चर्चा की वजह से उसे सूचना देने में देर हुई। द न्यू इंडियन के सवालों से बचने की कोशिश करते हुए उसने कुरान की एक प्रति जलाए जाने की बात दोहराई।

जमीन कब्जाने की नीयत से बासित अली ने फैलाई मस्जिद जलाने की अफवाह?

उत्तरी त्रिपुरा के सीनियर एसपी बीपी चक्रवर्ती ने बताया कि 10-15 साल पहले पानीसागर में सीआरपीएफ की टुकड़ी ने तैनाती के दौरान एक मस्जिद और एक देवस्थान मंदिर का निर्माण किया था। जब वे जाने लगे तो मस्जिद को स्थानीय मुस्लिमों और मंदिर स्थानीय हिंदुओं को सौंप दिया। द न्यू इंडियन की पड़ताल में यह बात सामने आई कि जिस जमीन पर मंदिर और मस्जिद बनी है, वह विवादित है।

पानीसागर के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट द्वारा 18 जनवरी 2021 को लिखे गए पत्र का अंश (साभार: द न्यू इंडियन)

पानीसागर के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने 2019-2021 के बीच कई लोगों को पत्र लिखकर बताया है कि दोनों धार्मिक संरचना अनधिकृत हैं और इन्हें हटाए जाने की जरूरत है। अब पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि मस्जिद की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से तो बासित अली और उसके परिवार ने हमले और आगजनी की कहानियाँ तो नहीं गढ़ीं?

मस्जिद जलाने की घटना से त्रिपुरा पुलिस ने किया था इनकार

त्रिपुरा पुलिस ने पिछले महीने वायरल वीडियो और वीएचपी के विरोध मार्च के दौरान पानीसागर में मस्जिद में कथित तोड़फोड़ से संबंधित दावों का खंडन किया था। पुलिस ने स्पष्ट रूप से ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया था और कहा था कि सोशल मीडिया में फर्जी पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने यह भी बताया था कि कुछ लोग फर्जी सोशल मीडिया आईडी का इस्तेमाल कर त्रिपुरा में हिंसा को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। मस्जिदों पर हमले, उन्हें जलाने या क्षतिग्रस्त करने वगैरह से जुड़ी जो तस्वीरें साझा की जा रही हैं, वह फर्जी हैं और त्रिपुरा से नहीं जुड़ी हैं। सौ से अधिक ट्विटर हैंडल पर गलत सूचना फैलाने को लेकर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2800+ घायल, कई मरे…. लेबनान में हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में एक-एक कर हुए धमाके, ईरानी राजदूत भी लपेटे में आए

लेबनान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के साथ ईरानी राजदूत सहित 2800 लोग घायल हो गए हैं। हिजबुल्लाह ने इसे इजरायल का हमला बताया है

मम्मी-पापा अफजल गुरु के लिए मरते हैं, जीजा वाले चैनल ने AAP के लिए पहुँचाए ₹17 करोड़: शराब घोटाले का खुलासा होते ही हो...

सिर्फ अरविंद कुमार सिंह ही नहीं, 'इंडिया अहेड न्यूज़' चैनल के सेल्स-मार्केटिंग हेड रहे अर्जुन पांडेय का नाम भी शराब घोटाले की FIR में शामिल है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -