Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजट्विटर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह से जुड़े अकाउंट्स को किया बंद,...

ट्विटर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह से जुड़े अकाउंट्स को किया बंद, तालिबान धड़ल्ले से कर रहा है प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल

खास बात यह है कि जहाँ ट्विटर ने सालेह से जुड़े अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है, वहीं तालिबान के प्रवक्ता का अकाउंट्स अभी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर कई तालिबानी नेताओं के अकाउंट उपलब्ध हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी 19 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुड़े सभी अकाउंट्स को बंद कर दिया है। @Afghanpresident और उनकी पार्टी अफगानिस्तान ग्रीन ट्रेंड (AGT) के हैंडल @AfgGreenTrend को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट द्वारा निलंबित कर दिया गया है। कथित तौर पर सालेह अभी भी अफगानिस्तान के कब्जे के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सेना को एकत्रित कर रहे हैं। वह वर्तमान में पंजशीर प्रांत में हैं, जहाँ अभी तक तालिबान का कब्जा नहीं हो पाया है।

अमरुल्लाह सालेह का अकाउंट्स ट्विटर ने बंद किया

खास बात यह है कि जहाँ ट्विटर ने सालेह से जुड़े अकाउंट्स को निलंबित कर दिया है, वहीं तालिबान के प्रवक्ता का अकाउंट्स अभी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर कई तालिबानी नेताओं के अकाउंट उपलब्ध हैं। तालिबान का प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद अपने ट्विटर अकाउंट को नवीनतम सूचनाओं के साथ सक्रिय रूप से अपडेट कर रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उसके 3,00,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। एक अन्य प्रवक्ता सुहैल शाहीन के भी 3,00,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं, जबकि कारी यूसुफ अहमदी के ट्विटर पर लगभग 60,000 फॉलोवर्स हैं।

तालिबानी नेताओं के ट्विटर अकाउंट

फेसबुक और यूट्यूब ने तालिबान और उसके फॉलोवर्स से जुड़े अकाउंट्स पर तेजी से प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है, वहीं ट्विटर ने कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पर ऐसी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वो तालिबान के खातों की लगातार निगरानी कर रही है और अगर वे ‘सीमा पार करते हैं’ तो जिहादी समूह के खिलाफ कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि फेसबुक ने तालिबान पर प्रतिबंध की घोषणा करते हुए कहा था कि तालिबान को अमेरिकी कानूनों के अनुसार एक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। इसलिए वह फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम सहित अपने सभी प्लेटफॉर्मों से तालिबान से जुड़े सभी खातों और सामग्री को हटा देगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -