Friday, April 26, 2024
Homeदेश-समाज'The Kashmir Files' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री के ऑफिस में घुस बदमाशों ने की...

‘The Kashmir Files’ बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री के ऑफिस में घुस बदमाशों ने की मारपीट, महिला को धक्का मार कर गिराया

"मैंने इससे पहले इस घटना का जिक्र नहीं किया था क्योंकि मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता।"

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफि पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ कलेक्शन का आँकड़ा पार कर लिया है। हालाँकि इस कामयाबी को पाना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा। फिल्म को बनाते वक्त और बनने के बाद डायरेक्टर ने काफी मुश्किलों का सामना किया।

विवेक के घर घुसकर 2 लोगों ने की धक्का-मुक्की

विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ‘बॉलीवुड हंगामा‘ से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कैसे उनकी गैर-मौजूदगी में दो लड़के उनके ऑफिस में घुसे थे। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा- “हाँ, इस फिल्म को बनाने में कई चुनौतियों का सामना किया। हाल फिलहाल में दो लड़के मेरे ऑफिस में घुसे जब मैं और मेरी पत्नी वहाँ मौजूद नहीं थे। केवल एक मैनेजर और मिडिल एज की एक महिला वहाँ मौजूद थी।”

निर्देशक ने कहा, “उन्होंने दरवाजे पर जोर से धक्का मारकर मैनेजर को पुश किया, जिससे वो गिर गईं। लड़कों ने मेरे बारे में पूछा और वहाँ से भाग गए। मैंने इससे पहले इस घटना का जिक्र नहीं किया था क्योंकि मैं पब्लिसिटी के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैंने उन्हें कहा सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि चिंता की जरूरत है।”

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कई लोग कह रहे हैं कि विवेक की बीजेपी से नजदीकियों की वजह से फिल्म को टैक्स में छूट मिल रही है, तो विवेक ने साफ तौर पर इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “नहीं! यह सच नहीं है। यह फिल्म की प्रासंगिकता को सरकार की स्वीकृति है। अगर वे फिल्म को टैक्स फ्री नहीं करते तो उनके मतदाता उनके खिलाफ बगावत कर देंगे।”

वह कहते हैं कि जहाँ तक ‘​​द कश्मीर फाइल्स’ को मुस्लिम विरोधी का लेबल दिए जाने का सवाल है, “हमारा इरादा कभी भी किसी समुदाय को बदनाम करने का नहीं था। मैंने अपनी फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ भी बात नहीं की है। मेरा मानना ​​है कि मेरे दर्शक इतने समझदार हैं कि यह जान सकें कि द कश्मीर फाइल्स का खलनायक आतंकवाद है। मेरी फिल्म में एक पंक्ति है जहां एक चरित्र कहता है कि हिंदुओं के अलावा मुस्लिम और अन्य समुदाय भी आतंकवाद के शिकार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए जो मायने रखता है वह यह है कि फिल्म लोगों तक पहुँच रही है और दिलों को छू रही है। एक 85 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 75 वर्षीय पत्नी, जिन्होंने कभी सिनेमा में कदम नहीं रखा था, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गए। यही मेरी असली उपलब्धि है। फिल्म अब गाँवों में चली गई है।”

विदेश में भी फिल्म की धूम

विवेक अग्निहोत्री फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं। वे कहते हैं- दुनिया भर के लोग शांत होकर इस फिल्म को देख रहे हैं। 3 घंटा 50 मिनट कोई मजाक की बात नहीं है। पूरी दुनिया में मौजूद कश्मीरी पंडितों तक  लोग पहुंच रहे हैं। कनाडा में पहले फिल्म के दो शो थे अब 90 शो हैं। हमने ये फिल्म बनाने में अपना पैसा खर्च किया, अपने घर को गिरवी रखा। मूवी के लिए दुनिया के कई जगहों पर जाकर रिसर्च की, इन सब खर्चों के बाद हमें पता नहीं था कि हम क्या पाने वाले हैं।

विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर की गई मेहनत और संघर्ष अब रंग लाई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सुनामी ऐसी आई कि बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी-वामी फिलीस्तीन समर्थकों का आतंक देख US भूला मानवाधिकारों वाला ज्ञान, भारत के समय खूब फैलाया था प्रोपगेंडा: अमेरिका का दोहरा चरित्र बेनकाब

यूएस आज हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन यही काम जब भारत ने देश में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए करता है तो अमेरिका मानवाधिकारों का ज्ञान देता है।

स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, शख्स से कहा- बीवी को देने पड़ेंगे...

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है। इस स्त्री धन में पति कभी भी साझीदार या हिस्सेदार नहीं बन सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe