Friday, February 28, 2025
Homeदेश-समाजमोहम्मद अकील का ढाबा, रोटियों पर थूकता कारीगर आदिल: चंडीगढ़ से सामने आया वीडियो,...

मोहम्मद अकील का ढाबा, रोटियों पर थूकता कारीगर आदिल: चंडीगढ़ से सामने आया वीडियो, पुलिस ने बंद करवाया ढाबा

कार के अंदर बैठ कर बनाए गए इस वीडियो के बोर्ड में बोर्ड में दुकान का नाम 'दिल्ली दरबार ढाबा' दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक ढाबे का है जहाँ खाना बना रहा एक व्यक्ति रोटियों पर थूकता जैसा नजर आ रहा है। आरोपित का नाम नाम मोहम्मद आदिल है। ऑपइंडिया से बात करते हुए ढाबा मालिक ने बताया कि जनता नाराज हो कर उनके ढाबे पर आई थी। फिलहाल ढाबे को बंद करवाया दिया गया है। वीडियो 6 माह पुराना बताया जा रहा है जो 8 जुलाई (शनिवार) से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो पश्चिमी चंडीगढ़ के पिंड 38 क्षेत्र का है जिसे @ajaychauhan41 नाम के हैंडल ने रविवार (9 जुलाई, 2023) को शेयर किया है। कार के अंदर बैठ कर बनाए गए इस वीडियो के बोर्ड में बोर्ड में दुकान का नाम ‘दिल्ली दरबार ढाबा’ दिख रहा है। वीडियो बना रहा व्यक्ति पंजाबी भाषा में लोगों से रोटी बना रहे व्यक्ति की करतूत देखने के लिए कहता है। वायरल वीडियो में खाना बना रहे व्यक्ति ने लाल रंग की मज़हबी टोपी पहन रखी है। वह रोटियों को हाथ से आकार देने के बाद अपना मुँह उसके पास ले जाता दिख रहा है।

वीडियो बनाने वाले ने खाने के कारीगर पर रोटियों पर थूकने का आरोप लगाया है। इसे शेयर करने वाले हैंडल ने भी थूक जिहाद नाम की हेडलाइन दी है। नेटीजेंस ने इस कारीगर पर पर नाराजगी जताई है।

ढाबा मालिक अकील, कारीगर आदिल

‘दिल्ली दरबार’ नाम के इस ढाबे के मालिक का नाम मोहम्मद अकील है। ऑपइंडिया से बात करते हुए अकील ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया। अकील के मुताबिक, वीडियो को किसी ने 6 माह पहले ही बना लिया था जिसे साजिशन 2 दिनों पहले वायरल किया गया है। हालाँकि ढाबा मालिक उस साजिशकर्ता का नाम नहीं बता सके। जिस व्यक्ति पर रोटियों पर थूकने का आरोप है अकील ने उसका नाम मोहम्मद आदिल और उसे मूल रूप से UP के मेरठ का रहने वाला बताया। हालाँकि, ढाबा मालिक का दावा है कि आदिल 4 माह पहले ही नौकरी छोड़ कर जा चुका है।

खाने पर थूके जाने के सवाल पर ढाबा मालिक ने इसे थूक नहीं बल्कि फूँक बताया। अकील का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद नाराज लोगों की भीड़ उसके ढाबे पर आई और बंद करवा कर चली गई। अकील ने आगे बताया कि पुलिस उनसे आदिल को लाने के लिए कह रही है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पर नॉनवेज खाने की तमाम वैराइटी उपलब्ध थी पर अब इस घटना के बाद उनका बंद ढाबा फिर कब चलेगा इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है।

पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि ये वीडियो 6 महीने पुराना है। ऑपइंडिया से बात करते हुए मलोया पुलिस थाने के SHO जसपाल सिंह ने कहा कि मामले के सामने आने के बाद वो स्थिति को शांत करने के लिए उक्त ढाबा गए थे। ढाबा को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ़िलहाल बंद कर दिया गया है। ढाबा अभी बंद है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हजारीबाग हिंसा: जहाँ महाशिवरात्रि पर हिंदुओं के 1 दिन के लाउडस्पीकर पर पथराव, वहीं साल भर से बना डाला है सरकारी स्कूल को मस्जिद-मदरसा

झारखंड के हजारीबाग में शिवरात्रि के दिन हिंदुओं पर हमले की असली वजह सरकारी स्कूल को मस्जिद और मदरसे के रूप में बदलने का विरोध है।

कुरान जलाने की घटना पर आया गुस्सा, बन गए IS के आतंकी: जर्मन कोर्ट ने 2 अफगानियों को सुनाई सजा, स्वीडन की संसद पर...

ये दोनों आतंकी ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से कट्टरपंथी बनाए गए थे। पुलिस ने पिछले साल इन दोनों को मार्च में गिरफ्तार किया गया था।
- विज्ञापन -