Saturday, July 27, 2024
Homeदेश-समाजपश्चिम बंगाल: बाबुल सुप्रीयो ने ममता सरकार पर लगाया आरोप कहा- केन्द्र सरकार से...

पश्चिम बंगाल: बाबुल सुप्रीयो ने ममता सरकार पर लगाया आरोप कहा- केन्द्र सरकार से मिले राशन को बेचा जा रहा

बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए ममता सरकार पर राशन बेचने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर आई वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक पर सैकड़ों बोरे में भरकर चावल राइस मिल के अंदर लाया गया है। इस वीडियो को हबीबपुर का बताया जा रहा है। इसमें सुना जा सकता है कि.......

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर एक बार फिर सांसद और केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने राशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बाबुल सुप्रीयो ने राज्य की ममता सरकार पर केन्द्र से गरीबों के लिए मिलने वाले राशन को राइस मिलों को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं इसे साबित करने के लिए सुप्रीयो ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।

बंगाल के आसनसोल से सांसद और केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट करते हुए ममता सरकार पर राशन बेचने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर आई वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक पर सैकड़ों बोरे में भरकर चावल राइस मिल के अंदर लाया गया है। इस वीडियो को हबीबपुर का बताया जा रहा है। इसमें सुना जा सकता है कि हबीबपुर के श्री कृष्णा राइस मिल में ट्रकों में भरकर सैकड़ों बोरा चावल लाया जाता है।

बंगाली भाषा में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चावल बहुत अच्छी गुणवत्ता का है और वीडियो में दिखाया जा रहा है कि जिन बोरों में चावल भरा हुआ है, उन बोरों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का स्टीकर भी लगा हुआ है, लेकिन इन बोरों से चावल को निकालकर दूसरे बोरों में भरकर उसे पैक किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसके बाद इसे बेचा भी जा रहा है।

बाबुल सुप्रीयो ने अपने हैंडल से किए ट्वीट में तृणमूल के साथ ममता बनर्जी को भी टैग किया है। साथ ही सुप्रीयो ने ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि आखिर मुख्यमंत्री यह बताएँ कि बंगाल में गरीबों के लिए केंद्र सरकार जो राशन भेज रही है, उसे राशन मिल को क्यों बेच रही है? उन्होंने दावा किया है कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता इस राशन बिक्री में शामिल हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इसके लिए अनुमति मिली हुई है।

वहीं राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बाबुल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब बंगाल के लोग संकट में हैं तो भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति कर रही है। हालाँकि वीडियो में चावल को राइस मिल के अंदर ले जाने के संबंध में उन्होंने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है।

आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच व्यवस्थाओं को लेकर ममता सरकार और केन्द्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कभी केन्द्र सरकार ममता सरकार पर कोरोना मरीजों के सही आँकड़े छिपाने का आरोप लगाती है तो कभी राशन वितरण में ममता सरकार पर धाँधली का आरोप लगाया जाता है।

दरअसल, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार (2 मई, 2020) को ममता सरकार पर कोरोना संक्रमण के सही आँकड़े छिपाने का आरोप लगाया था। अपने ट्वीट में राज्यपाल ने कहा था कि ममता बनर्जी सरकार ने 30 अप्रैल तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या हेल्थ बुलेटिन में 572, जबकि उसी समय में केन्द्र सरकार को 931 बताई है।

इसे लेकर प्रदेश के राज्यपाल जगदीप घनखड़ ने लिखा कि कोविड-19 संक्रमण के आँकड़ों पर पर्दा डालने के अभियान को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंद करना चाहिए। इसे पारदर्शी रूप से साझा करें।

वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की कार्यशैली पर लॉकडाउन के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सवाल उठाए थे। राज्यपाल ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि निशुल्क राशन गरीबों के लिए हैं, तिजोरियों में बंद करने के लिए नहीं है। धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल, बंगाल के कई इलाकों में मुफ्त राशन वितरण में भारी अनियमितताएँ बरते जाने की खबरें सामने आई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -