मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात सोशल मीडिया में लिखने वाले तनवीर खान को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। तनवीर खान को लेकर मामला इस कारण भी जोर पकड़ रहा है, क्योंकि वह खुद उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है।
बृहस्पतिवार (अप्रैल 30, 2020) को तनवीर खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें उसने लिखा था कि रमजान में अजान नहीं हो रही है, इसलिए योगी को गोली मार देनी चाहिए। सोशल मीडिया पर विवेक भारद्वाज ने ऐसी मानसिकता के लोगों का पुलिस विभाग में होना दुर्भाग्य बताते हुए लिखा है, “इंदिरा गाँधी के साथ क्या हुआ था, यह जानने के बावजूद इस प्रकार की मानसिकता के लोगों का पुलिस और भारतीय सेना में होना आश्चर्यजनक है। ऐसे लोग सलाखों के भीतर होने चाहिए, ना कि वर्दी में।”
Nothing can be worse than people with such mentality joining our police personals or armed forces keeping in mind what happened with Indira Gandhi.
— Vivekk Bharadwaz (@oyevivekk) April 30, 2020
Such individual deserves to be put behind bars, not to degred the uniform. pic.twitter.com/KS1qvkW4In
कई अन्य लोगों ने भी पूछा है कि इस प्रकार की कुत्सित विचारधारा के लोग उत्तर प्रदेश पुलिस में कैसे रह सकते हैं?
Dear @Uppolice do you endorse such wicked thoughts?
— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) April 30, 2020
He is talking about shooting CM @myogiadityanath ji
Please take action against Tanveer Khan
CC @CMOfficeUP @dgpup https://t.co/FdHWfEDUs9
इस ट्वीट के जवाब में गाजीपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए साइबर सेल को सूचना दी जाने की बात कही है।
साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया ।
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) May 1, 2020
तनवीर खान ने लिखा- अजान नहीं हो रही, योगी को गोली मार दो
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है। विभिन्न राज्यों की सरकारें नमाजियों से घर पर ही नमाज पढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। नमाज और अजान पर निर्देशों से गुस्साए तनवीर खान नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कही।
तनवीर खान ने अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किया, “दिलदार नगर और पूरे कामसरोवर (कामसर) में अजान नहीं हो रही है। योगी को गोली मार दो*** को।” पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया है। लेकिन कुछ लोगों ने ट्विटर पर उसके पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से इस पर संज्ञान लेने की अपील की।