Monday, March 10, 2025
Homeदेश-समाजगुजरने वाली होती है ट्रेन, रेल की पटरियों पर साइकिल- सिलेंडर-मुर्गा-पत्थर… रख देता है...

गुजरने वाली होती है ट्रेन, रेल की पटरियों पर साइकिल- सिलेंडर-मुर्गा-पत्थर… रख देता है गुलजार शेख: Video वायरल होने के बाद यूट्यूबर पर एक्शन की माँग

गुलजार शेख ने यूट्यूब पर खुद को 'हैकर' और 'एक्सपेरिमेंट' करने वाला बता रखा है। उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर नाम से चैनल है, इस पर 2.35 लाख सब्स्क्राइबर हैं। वह इसी पर वीडियो डालने के लिए ट्रेनों के आगे सामान रखता है और फिर उनसे सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता है।

बीते कुछ दिनों में देश में रेल हादसों में बढ़ोतरी आई है। इन रेल हादसों के पीछे के कारण जाँच के बाद स्पष्ट होंगे लेकिन ट्रेनों को खतरे में डालने के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। गुलजार शेख नाम का एक शख्स ‘एक्सपेरिमेंट’ के नाम पर ट्रेन की पटरियों पर सिलेंडर और साइकिल जैसी चीजें रख रहा है।

गुलजार शेख यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के लिए लगातार वन्दे भारत जैसी ट्रेनों के आगे भी ऐसे सामान रख रहा है, जिससे रेल यात्रियों का जीवन खतरे में पड़ सकता है। उसके रेल पटरी पर साइकिल, सिलेंडर, मोटर और ऐसी ही केई वस्तुएँ रखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

गुलजार शेख ने यूट्यूब पर खुद को ‘हैकर’ और ‘एक्सपेरिमेंट’ करने वाला बता रखा है। उसका यूट्यूब पर गुलजार इंडियन हैकर नाम से चैनल है, इस पर 2.35 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह इसी पर वीडियो डालने के लिए ट्रेनों के आगे सामान रखता है और फिर उनसे सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरता है।

गुलजार शेख की ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह ट्रेन आने के पहले पटरी के बीचोंबीच एक बड़ी साइकिल डाल देता है। जब ट्रेन पूरी गुजर जाती है तो वह साइकिल दिखाता है। हालाँकि, इस मामले में कोई टक्कर नहीं हुई लेकिन यदि ऐसा होता तो ट्रेन सवार यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था।

ऐसी ही एक और वीडियो में और ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर रखते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में वह लोहे का मोटर पटरियों पर रखता है। एक और वीडियो में वह पटरी पर बाल्टी रखता है। इन सब वीडियो के बाद वह दिखाता है कि क्या नुकसान उस वस्तु को हुआ है।

उसके कुछ वीडियो काफी वायरल हुए हैं। अब उसके खिलाफ एक्शन की माँग हो रही है। उसके अधिकांश वीडियो प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज इलाके के हैं। एक्स (पहले ट्विटर) पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से लेकर तमाम लोगो उसके खिलाफ रेलवे और पुलिस से कार्रवाई करने को कह रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया: जिस रोहित की कॉन्ग्रेसी कर रहे थे बुराई, तूफानी पारी खेलकर दिलाई...

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की तूफानी पारी खेली और शुभमन गिल के साथ 105 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

₹55 लाख देकर ‘डंकी रूट’ से अमेरिका गया ‘गरीब’ सतपाल सिंह, इंडिया टुडे के मंच से उसे ‘बेचारा’ दिखा रहे थे राजदीप सरदेसाई: नेटिजन्स...

पॉपुलर एक्स यूजर @GabbbarSingh ने तंज कसा कि क्या इंडिया टुडे अब ‘डंकी विकास योजना’ शुरू करेगा?
- विज्ञापन -