इंदौर की ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर पाँचवी FIR दर्ज करवाई गई है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक और लड़की ने मोहसिन खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि मोहसिन और उसके दो दोस्तों फैजान और इमरान ने लॉकडाउन के समय उसे 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया। उस समय उसकी उम्र महज 17 साल थी।
इंदौर के द्वारकापुरी में रहने वाली पीड़िता ने सोमवार (26 मई 2025) को मोहसिन, फैजान और इमरान पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने मोहसिन पर प्रेस से जलाने और तंत्र-मंत्र के आरोप भी लगाए हैं। मोहसिन वर्तमान में 7 दिन की रिमांड पर है। पुलिस वहाँ से लाकर उससे पूछताछ करेगी।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मोहसिन के घर पर वह साफ सफाई का काम करती थी। फरवरी 2020 में मोहसिन उससे बैड टच करने लगा। उससे कहा कि टिपटॉप बनकर रहा करो। मोहसिन उसे जबरदस्ती गोद में बिठाता था। अपने सामने कपड़े बदलवाता था।
खान के मामले की जाँच के लिए पुलिस कमिश्नर ने 6 सदस्यीय कमेटी भी गठित की है। इसमें साइबर सेल, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, टीआई अन्नपूर्णा और एक हेड कॉन्सटेबल शामिल हैं।