Tuesday, March 11, 2025

संसद में शपथ लेते हुए लगाए ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे, कोर्ट ने AIMIM चीफ ओवैसी को भेजा नोटिस: 7 जनवरी तक देना होगा जवाब

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद संसद में शपथ ग्रहण के दौरान जय फिलिस्तीन बोलने पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में उन्हें बरेली के एक कोर्ट ने नोटिस भेज कर तलब किया है। बरेली में उनके खिलाफ इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था।

बरेली के कोर्ट ने उन्हें तलब करके कहा है कि वह 7 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करें। कोर्ट में वीरेन्द्र पाल गुप्ता नामा के एक शख्स ने जय फिलिस्तीन बोलने को भारतीय संविधान का अपमान और देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए घातक बताया था और मुकदमा दायर किया था।

वीरेन्द्र गुप्ता इससे पहले MP/MLA कोर्ट भी पहुँचे थे, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई थी।