Wednesday, June 18, 2025

महिलाओं का कटवाता था कलावा, गोमांस खाने को करता था मजबूर: इंदौर का रेपिस्ट कोच मोहसिन गिरफ्तार, भाइयों-मामा की तलाश; पुलिस ने जब्त किए CCTV

इंदौर की शूटिंग ऐकेडमी में छात्राओं से रेप और छेड़छाड़ के मामले में कोच मोहसिन खान की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उसके मामा और दो बड़े भाइयों (इमरान और साजिद) की तलाश है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मोहसिन के गिरफ्तारी के बाद से ये सारे लोग फरार हैं। अगर इनके ऊपर आरोप सिद्ध होते हैं तो इन्हें भी सह-आरोपित बनाया जाएगा। फिलहाल पुलिस एकेडमी के अन्य छात्राओं से भी पूछताछ करेगी

पुलिस ने मोहसिन की एकेडमी को सील कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं, लड़कियों द्वारा उपलब्ध साक्ष्य की भी जाँच करवाई जा रही है।

अभी तक पड़ताल में उजागर हुआ है कि मोहसिन खान लड़कियों के हाथ से कलावा खुलवाकर उन्हें गोमांस खिलाता था। साथ ही फोटो-वीडियो वायरल होने की धमकी देता है। इस केस में भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है और 7 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।