छतीसगढ़ के सकती में 651 ईसाई परिवारों ने सनातन धर्म में वापसी की। यह परिवार पहले हिन्दू ही थे लेकिन किन्हीं कारणवश ईसाइयत में धर्मांतरित हो गए थे। इन परिवारों की घरवापसी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने करवाई। उनका परिवार दो पीढ़ियों से इसी काम में जुटा है और हजारों परिवार को वापस सनातन में ला चुका है।
भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सकती में आयोजित इस विराट हिन्दू सम्मेलन में इन परिवारों के पाँव पखारे। इस कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा समेत कई हिन्दू संत शामिल हुए। यहाँ वह हिन्दू कार्यकर्ता भी शामिल हुए, जिन्हें ईसाई बनने का लालच दिया गया था। इनका भी यहाँ सम्मान किया गया।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इस कार्यक्रम में कहा, “सनातन संस्कृति को छद्म हिन्दुओं से सबसे बड़ा खतरा हैं। यह क्रिप्टो क्रिश्चियन हमारे हिन्दू समाज में रहकर छल पूर्वक धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देते हैं और स्लीपर सेल्स की तरह कार्य करते हैं। इनका पर्दाफाश करके इनपर सख्त कारवाई करना अति आवश्यक है।”