Monday, May 26, 2025

रायपुर के अस्पताल में रिपोर्टिंग करने गए थे पत्रकार, वसीम बाबू ने बाउंसर के साथ मिलकर पीटा: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट की गई। आरोपित तीनों बाउंसर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार (26 मई 2025) को सभी का आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस भी निकाला गया।

दरअसल, रविवार (25 मई 2025) को कुछ पत्रकार अंबेडकर अस्पताल में शहर में हुई चाकूबाजी की घटना की रिपोर्टिंग करने पहुँचे थे। यहाँ बाउंसर्स ने पत्रकारों को घायल शख्स से बातचीत करने से मना किया। साथ ही खबर बनाने का भी विरोध किया और हाथापाई शुरू कर दी।

बात तब बिगड़ी जब बाउंसर्स कंपनी का संचालक वसीम बाबू पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुँचा। यहाँ पत्रकारों को धमकाया। इस दौरान पत्रकारों को पुलिस ने भी रोका। तीन घंटे बीतने के बाद भी बाउंसर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पत्रकारों ने सीएम आवास के बाहर धरना दिया।

मामले को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने वसीम बाबू और उसके दो बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, वसीम के घर से पिस्तौल और गोलियाँ बरामद की गई हैं।