Monday, March 10, 2025

ड्यूटी से लौट रहे रोहित की गोली मारकर हत्या, नसीम-तारिक को पुलिस ने पकड़ा: विरोध में गाजीपुर बॉर्डर कई घंटे रहा जाम

गाजीपुर में रोहित चावड़ा नाम के 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 9 मार्च की है। युवक अपनी नाइट ड्यूटी के बाद स्कूटी से लौट रहा था। उसी समय फूल मंडी के पास उसे गोली मारी गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जाँच के बाद केस को आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धारा 103 (1)/3 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों नसीम और तारिक को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह पता लगा रही है कि हमलावर किस रास्ते से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद कहाँ भागे। स्थानीय इस मामले में दो पक्ष बोने के कारण भड़का हुआ है। उन्होंने गाजीपुर एक्सप्रेसवे को जाम करके कार्रवाई की माँग की।