आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार (8 जनवरी 2024) को भगदड़ मचने से 6 (कुछ रिपोर्ट में 7) लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। ये भगदड़ की घटना वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास घटी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि तिरुमला तुरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने 10 जनवरी को वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 1.2 लाख टोकन बांटने के लिए 91 काउंटर खोले थे। इस दौरान करीब 4 हजार श्रद्धालु लाइन में खड़े हो गए और आगे जाने की अफरा-तफरी में एक दूसरे पर चढ़ने लगे। इसके बाद मैनेजमेंट भी कुछ नहीं कर पाया और लोग एक के ऊपर एक गिरने लगे।
#TirupatiStampede :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) January 8, 2025
Death toll reached 6 and as many as 40 injured, after stampede at ticket counter at #VishnuNivasam in #Tirupati, for #VaikuntaDwaraDarshan at the #Tirumala temple. The injured being treated in hospital.#AndhraPradesh #STAMPEDE #VaikunthaEkadashi… https://t.co/gydwZ0MdYI pic.twitter.com/GWryTns0mb
इस खबर को सुनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायडू सहित कई राजनेतओं ने दुख जताया है। प्रदेश सीएम ने उच्च अधिकारियों से बात करके घटनास्थल की खुद जानकारी ली और कहा कि वे घायलों से मिलकर आएँगे।
बता दें कि हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें सैंकड़ों की भीड़ को एक दूसरे को धक्का देते देखा जा सकता है।