Saturday, July 12, 2025

सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट में जो होंगे जज, उनके रिश्तेदारों को जज बनाने पर लगेगी रोक? कॉलेजियम कर रहा विचार, भाई-भतीजावाद वाली छवि को दुरुस्त करने की कोशिश

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम में शामिल एक जज ने विचार पेश किया है कि हाई कोर्ट में उन लोगों की नियुक्तियाँ ना की जाएँ, जिनके रिश्तेदार पहले से हाई कोर्ट में जज हैं। इसके लिए इन हाई कोर्ट से ऐसे नाम ना भेजने को कहा जाएगा। रिश्तेदारों की जगह नए और पहली बार वकील बने लोगों को प्राथमिकता दिए जाने का विचार पेश किया गया है।

इस कदम के जरिए न्यायिक नियुक्तियों में भाई-भतीजाबाद के आरोपों के बचा जा सकेगा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस विचार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में शामिल CJI संजीव खन्ना समेत बाकी जजों का समर्थन हासिल हुआ है। कॉलेजियम को इस बात की चिंता है कि रिश्तेदारों को एकतरफ से हटाने पर कई अच्छे उम्मीदवार भी बाहर हो जाएँगे।

हालाँकि, उनके लिए बाकी काफी मौके मौजूद होंगे। इसके अलावा कॉलेजियम ने उन वकीलों और निचली अदालतों में काम करने वाले जजों से बातचीत करना भी चालू की है, जिन्हें हाई कोर्ट में जज बनाया जा सकता है। यह कदम पहली बार कॉलेजियम की तरफ से उठाया गया है।