बेंगलुरु की कॉटनपेट पुलिस ने सोमवार (13 जनवरी 2025) को तीन गायों के थन काटने के मामले में सैयद नसरू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट लिए थे। इसको लेकर भाजपा ने कर्नाटक सरकार पर हमला बोला था। तब सीएम सीतारमैया ने पुलिस कमिश्नर से बात करके कड़ी कार्रवाई के लिए कहा था।
दरअसल, कर्ण नाम के एक व्यक्ति की तीन गायें स्थानीय लोगों को चिल्लाती हुई मिलीं। जब वह बाहर आए तो उन्होंने गायों को घायल अवस्था में देखा। वे खून से लथपथ थीं और उनके थन कटे हुए थे। घटनास्थल का दौरा करते हुए भाजपा नेता अशोक ने कहा था कि कॉन्ग्रेस पार्टी की वोट बैंक की राजनीति ने कट्टरपंथी ताकतों को बढ़ावा दिया है। कट्टरपंथियों को कानून का कोई डर नहीं है।