Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीति'महिला ने दिया BJP को वोट, इसीलिए DMK वालों ने मार दिया': अन्नामलाई ने...

‘महिला ने दिया BJP को वोट, इसीलिए DMK वालों ने मार दिया’: अन्नामलाई ने डाला मृतका के पति और परिवार का वीडियो, स्टालिन सरकार ने दर्ज कर दी FIR

अन्नामलाई ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर आरोप लगाया कि सच सामने लाने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फासीवादी DMK, FIR और झूठे मुकदमे लादकर उनकी आवाज को दबा नहीं सकती।

भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने आरोप लगाया है कि एक महिला की हत्या भाजपा को वोट देने के कारण हुई। अन्नामलाई ने इसको लेकर महिला के परिवार की बातचीत का एक वीडियो अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा किया है। इसमें महिला के परिजन हत्या के कारण को लेकर बातचीत करते दिखते हैं।

अन्नामलाई द्वारा डाले गए वीडियो के अनुसार, इसमें मृतका के पति और कुछ रिश्तेदार बात कर रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति कहता है कि पुलिस ने महिला ने हत्या का कारण 2021 में हुई एक लड़ाई बताया है। वह कहता है कि पुलिस ने कहा है कि लड़ाई मतदान वाले दिन हुई लेकिन इसका कारण पुराना झगड़ा था ना कि कमल के निशान पर वोट देना।

इस पर दूसरा व्यक्ति कहता है कि यह बिलकुल झूठ है पुलिस के यह बयान उनके अलग उद्देश्य के कारण दिए गए हैं। इसके बाद एक व्यक्ति स्पष्ट प्रश्न पूछता है कि लड़ाई इसीलिए चालू हुई कि महिला ने कमल पर मतदान किया। इस पर पीछे से बोल रहा एक व्यक्ति हामी भरता है। एक अन्य व्यक्ति बताता है कि विपक्ष जानता था महिला का वोट कमल को जाएगा।

वह बताता है कि कमल को वोट देने के आधार पर ही उन लोगों ने मजाक उड़ाया और परेशान किया और बाद में पुलिस ने कहानी बदल दी। वीडियो में एक शख्स बताता है कि अगर पहले से दुश्मनी होती तो मतदान के दिन ही लड़ाई क्यों होती, या तो 4 दिन पहले होती या 4 दिन बाद होती। शख्स ने स्पष्ट रूप से बताया कि महिला की हत्या कमल को वोट देने के कारण हुई।

अन्नामलाई ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर आरोप लगाया कि सच सामने लाने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फासीवादी DMK, FIR और झूठे मुकदमे लादकर उनकी आवाज को दबा नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन की सत्ता के कुछ ही दिन बचे हैं और तब तक वह जितने चाहें उतने केस लाद सकते हैं।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि DMK कार्यकर्ताओं ने भाजपा को वोट देने वाली गोमती नाम की महिला पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तमिलनाडु पुलिस ने हालाँकि इस मामले को लेकर कहा था कि महिला की हत्या आपसी विवाद के कारण हुई ना कि वोटिंग के कारण।

ये वारदात तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के पक्किरिमानियाम गाँव की है। दिनामलार की रिपोर्ट में बताया गया था कि DMK के गुंडे यह जानने के बाद कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया है, गोमती के आवास पर आए। उनकी पीड़िता के साथ तीखी बहस हुई, जिसके बाद उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उन्हें यह कहते हुए सुना गया , ”तूने हमारी पार्टी (DMK) को वोट क्यों नहीं दिया।”

वहीं तमिलनाडु पुलिस ने इस घटना से इनकार किया। तमिलनाडु पुलिस ने इसे फर्जी खबर करार दिया। पुलिस ने बताया कि कि 2 पक्षों के बीच लंबे समय से चली आ रही एक याचिका को वापस लेने के संबंध में विवाद हुआ था। कुड्डालोर जिला पुलिस ने बताया कि झड़प के दौरान गोमती ने हस्तक्षेप किया और जमीन पर गिरने से घायल हो गई। तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि इस घटना का किसी पार्टी को मतदान से कोई लेना-देना नहीं है और ये आपसी विवाद का मामला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

बांग्लादेश की सेना को मिली पुलिस-जज वाली ताकत, बिना वारंट किसी को भी तत्काल कर सकेगी गिरफ्तार: अंतरिम सरकार ने दिया पावर, सजा भी...

बांग्लादेश की फौज अब देश में पुलिस और जज का काम कर सकेगी। इसकी मंजूरी उसे मोहम्मद युनुस वाली अंतरिम सरकार ने दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -