Tuesday, June 10, 2025
Homeराजनीतिजिन महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सालार मसूद को पहुँचाया 'जहन्नुम', उनकी 40 फीट की...

जिन महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सालार मसूद को पहुँचाया ‘जहन्नुम’, उनकी 40 फीट की मूर्ति का CM योगी ने किया अनावरण: शौर्य मेले में भी लिया हिस्सा, बहराइच को दी ₹1200 करोड़+ की योजनाएँ

महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा का बहराइच में अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत के मठ- मंदिरों को लूटकर भारतीय संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश करने वाले सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने जहन्नुम में पहुँचा दिया।

सीएम योगी आदित्यानाथ ने यूपी को 1243 करोड़ की 384 परियोजनाओं की सौगात दी है। 10 जून 2025 को बहराइच में आयोजित भव्य समारोह में उन्होने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के मठों और मंदिरों को लूटने वाले और भारतीय संस्कृति को नेस्तनाबूद करने का मंसूबा लेकर आने वाले सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने अपनी कूटनीति और युद्धनीति का करिश्मा दिखाया और जहन्नुम में पहुँचा दिया।

बीएसपी, एसपी और कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म, संस्कृति , राष्ट्र की रक्षा करने वाले महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को भुला कर विदेशी आक्रांताओं का महिलामंडन किया गया

उन्होंने कहा, “बहराइच का मुख्य आयोजन महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर होगा। बालार्क ऋषि या आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी के नाम पर होगा। महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम को भुलाकर विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन कर हर वर्ष उनका विवाह कराते थे। ये सब मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति की वजह से हो रहा था। पीएम मोदी के नेतृत्व में जब एनडीए की सरकार बनी तो देशी रियासतों को मिलानेवाले सरदार पटेल का सम्मान किया गया। अयोध्या में राम दरबार भी सज गया और काशी, अयोध्या के बाद मथुरा में कॉरिडोर का काम शुरू हो रहा है।”

महाराजा सुहेलदेव पर शोध करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव में दशकों से अपनी भूमिका निभाने वाले दिवंगत पंडित हनुमान शर्मा, पंडित गुलाब चंद शुक्ल,विहिप के पूर्व अध्यक्ष संतराम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम योगी ने चित्तौरा झील के तट पर निर्मित महाराजा सुहेलदेव स्मारक का लोकार्पण किया। करीब ₹39.49 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कराया गया है। महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट ऊँची प्रतिमा है जिसके हाथ में भाला और कंधे पर धनुष है और वह घोड़े पर सवार हैं।

इस मौके पर 5 बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने इस मौके पर शौर्य मेले का आयोजन किया। राजभर ने ही कार्यक्रम को आयोजित करने का ऐलान किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

G-7 से पहले साइप्रस जाएँगे PM मोदी, तुर्की से है 36 का आँकड़ा: ‘उम्माह’ के नाम पर पाकिस्तान को दिए थे वो ड्रोन, जो...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी दिनों में साइप्रस दौरे पर जाएँगे। प्रधानमंत्री का यह साइप्रस दौरा भारत का तुर्की को जवाब माना जा रहा है।

2024-25 में मारे गए 500+ नक्सली, माओवादी पार्टी की टूटी कमर… पोलित ब्यूरो-सेंट्रल कमिटी में नहीं बचे लोग: CRPF के IG बोले- सरेंडर करो...

2025 में 226 नक्सली मार गिराए जा चुके हैं। इसके अलावा 418 को गिरफ्तार भी किया गया है। मारे जाने के डर से 896 ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
- विज्ञापन -