Thursday, June 19, 2025
Homeराजनीतिअभियान कॉन्ग्रेस का, पैसे जा रहे BJP को: चंदा लेने के चक्कर में कॉन्ग्रेस...

अभियान कॉन्ग्रेस का, पैसे जा रहे BJP को: चंदा लेने के चक्कर में कॉन्ग्रेस के साथ हुआ ‘मोये-मोये’

सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस से मजा लिया जा रहा है कि वह जिस नाम से अभियान चला रहे हैं उस नाम की सारी वेबसाइट पहले ही किसी ने खरीद ली। एक वेबसाइट तो भाजपा ने ही खरीद ली और कॉन्ग्रेस के चंदा एकत्रीकरण अभियान से अपने लिए चंदा लेना चालू कर दिया है।

कॉन्ग्रेस ने तीन राज्यों में हार के बाद चंदा जुटाने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से एक अभियान चालू किया है। हालाँकि, यह अभियान अब कॉन्ग्रेस की जगह भाजपा के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा है। इस पर लोग सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस के मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि कॉन्ग्रेस के साथ ‘मोये-मोये’ हो गया है।

दरअसल, कॉन्ग्रेस ने इस अभियान का नाम ‘डोनेट फॉर देश’ (Donate For Desh) रखा है लेकिन इस नाम से वेबसाइट खोलने पर भाजपा को चंदा देने का पेज खुल रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति Donatefordesh.Org वेबसाइट को खोलता है तो इस पर भाजपा को चंदा देने का पेज खुलता है। यहाँ नाम, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी देकर भाजपा को चंदा देने का फॉर्म खुलता है। वहीं Donatefordesh.Com और Donatefordesh.in भी कॉन्ग्रेस नहीं ले पाई।

सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस से मजा लिया जा रहा है कि वह जिस नाम से अभियान चला रहे हैं उस नाम की सारी वेबसाइट पहले ही किसी ने खरीद ली। एक वेबसाइट तो भाजपा ने ही खरीद ली और कॉन्ग्रेस के चंदा एकत्रीकरण अभियान से अपने लिए चंदा लेना चालू कर दिया है। लोगों ने इसे कॉन्ग्रेस के आईटी विभाग की विफलता बताया है। लोगों ने यह भी कहा है कि कॉन्ग्रेस पैसा तो देश के नाम पर माँग रही है लेकिन तिजोरियाँ अपनी भर रही है।

हालाँकि, ऐसा नहीं है कि कॉन्ग्रेस को बीते कुछ सालों में चंदा नहीं मिला है। कॉन्ग्रेस को 2021-22 में ₹95 करोड़ इलेक्टोरल बांड के जरिए चंदा मिला था। इसके बाद अलावा कॉन्ग्रेस ने यह सितम्बर 2023 में घोषणा की थी कि उसके पास लगभग ₹700 करोड़ की सम्पत्ति है।

कॉन्ग्रेस ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से चंदा इकट्ठा करेगी। कॉन्ग्रेस 28 दिसम्बर, 2023 को स्थापना के 138 साल पूरे कर रही है। इसीलिए कॉन्ग्रेस ने अपने समर्थकों ₹138 के गुणक में पैसा देने की अपील की है। कॉन्ग्रेस ने अपने जिला और प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं से ₹1380 देने की अपील की है।

अभियान की शुरुआत इसके अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने की है और पार्टी को ₹1.38 लाख चंदा दिया है। कॉन्ग्रेस 28 दिसम्बर, 2023 तक यह अभियान ऑनलाइन चलाएगी, इसके बाद इसके कार्यकर्ता घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा करेंगे। हालाँकि, ऑनलाइन अभियान के पहले ही उनके नाम का डोमेन (वेबसाइट का नाम) किसी और ने खरीद लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

करोंड़ों की डोनेशन, US से डील और हादसे पे हादसे… जिस ‘Boeing’ को पोस रही अमेरिका की सरकार, उसकी एक ‘बेईमानी’ से गई थी...

बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के प्रमाणन के लिए लॉबीइंग की थी। बाद में यह क्रैश हो गए और इसमें 300+ लोगों की जिंदगियाँ चली गई।

‘दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद बनाएँगे मुस्लिम दुकानदार?’ : बंगाल में ममता सरकार के फैसले पर मचा बवाल, BJP नेता सुकांता मजुमदार ने लिस्ट...

बंगाल की ममता सरकार दीघा जगन्नाथ धाम का प्रसाद लोकल स्तर पर बनवा रही है। बीजेपी नेता सुकांता मजुमदार बोले रानीनगर में चार में से तीन डीलर मुस्लिम
- विज्ञापन -