Friday, September 20, 2024
Homeराजनीति'हमारे लीडर्स कहाँ हैं? वेणुगोपाल वगैरह को भेजो': जामिया पर प्रियंका गाँधी की पॉलिटिक्स...

‘हमारे लीडर्स कहाँ हैं? वेणुगोपाल वगैरह को भेजो’: जामिया पर प्रियंका गाँधी की पॉलिटिक्स फुस्स

जामिया हिंसा पर सियासी रोटी सेंकने पहुॅंची प्रियंका गॉंधी के धरने की तस्वीरें और सुष्मिता देव के फोन कॉल का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते ही कॉन्ग्रेस की किरकिरी हो गई।

जामिया मिलिया इस्लामिया में दिल्ली पुलिस की कथित बर्बरता को लेकर प्रियंका गाँधी ने इंडिया गेट पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ धरना दिया। उनके धरने में न तो भीड़ जुटी और न ही उन्हें जनसमर्थन मिला। इसका असर प्रियंका के चेहरे पर साफ झलक रहा था। हालत यह थी कि वे जब धरने पर बैठने के लिए इंडिया गेट पहुॅंची तो गिनती के ही नेता थे। इसके बाद उनके साथ धरने पर बैठी महिला कॉन्ग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने आनन-फानन में किसी को फोन लगाया और फटकारने वाले अंदाज़ में पूछा- “हमारे लीडर्स कहाँ हैं?” इसके बाद वो कहती हैं- “आओ भेजिए, वेणुगोपाल वगैरह को भेजिए। आप समझ गए न?”

इंडिया गेट पर प्रियंका गाँधी के धरने को लेकर जनता में तो उत्साह नहीं ही देखने को मिला। कॉन्ग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी नहीं थे। इसलिए, प्रियंका ने फोन लगवा कर कर्नाटक कॉन्ग्रेस के प्रभारी किसी वेणुगोपाल को भेजने को कहवाया। कॉन्ग्रेस के ‘चुनावी वॉर रूम’ में सक्रिय रहने वाले वेणुगोपाल धरना स्थल पर पहुँचे तो ज़रूर लेकिन वे वहाँ पर ऊँघते हुए नज़र आए। यहाँ तक कि ख़ुद कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी ऊँघती नज़र आईं। नीचे संलग्न किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भीड़ न होने की वजह से नाराज़ प्रियंका ने फोन करवाया:

जामिया हिंसा पर सियासी रोटी सेंकने पहुॅंची प्रियंका गॉंधी के धरने की तस्वीरें और सुष्मिता देव के फोन कॉल का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होते ही कॉन्ग्रेस की किरकिरी हो गई। हालॉंकि इस दौरान मोदी सरकार पर बरसने में प्रियंका ने कोई कमी नहीं की। उन्होंने कहा इस दौरान प्रियंका ने कहा कि ये लोकतंत्र है, तानाशाही नहीं है और छात्र लोकतंत्र का आधार हैं। प्रियंका ने गुंडों के सामने न झुकने की बात कही। प्रियंका ने जामिया में हुई घटना पर प्रधानमंत्री से जवाब माँगा। उन्होंने कहा कि पीएम को डूबती अर्थव्यवस्था पर बोलना चाहिए। उन्होंने कुलदीप सेंगर को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विधायक ने एक महिला का बलात्कार किया और पीएम मोदी चुप रहे। प्रियंका ने कहा कि युवा इस देश की आत्मा हैं और सरकार ने देश की आत्मा पर प्रहार किया है।

बता दें कि जामिया नगर में संशोधित नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ चल रहा विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो उठा, जब उपद्रवियों ने शनिवार (दिसंबर 15, 2019) को 4 बसों में आग लगा दी और 100 से भी अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस को जामिया कैम्पस में घुस कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। आम विधायक अमानतुल्लाह ख़ान भी भीड़ का नेतृत्व करते देखे गए। जहाँ आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने इस घटना की निंदा की, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर ही आग लगाने का इल्जाम लगा दिया।

प्रियंका गाँधी पहुँचीं उन्नाव, UP पुलिस की लाठीतोड़ पिटाई के बाद भागे प्रदर्शनकारी कॉन्ग्रेसी

‘प्रियंका गाँधी की सुरक्षा में घुसपैठ सिर्फ एक ड्रामा, चुनाव लड़ चुकीं महिला कॉन्ग्रेसी नेता-कार्यकर्ता गए थे मिलने’

प्रियंका गाँधी को भूले दिल्ली के कॉन्ग्रेसी, ‘प्रियंका चोपड़ा ज़िंदाबाद’ के लगे नारे: देखें वीडियो

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -