Friday, May 23, 2025
Homeराजनीतिबेटी की तरह की थी बीमार सुषमा स्वराज की देखभाल, ग्रेटर कैलाश से BJP...

बेटी की तरह की थी बीमार सुषमा स्वराज की देखभाल, ग्रेटर कैलाश से BJP प्रत्याशी हैं शिखा राय

स्वराज कौशल ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि शिखा ने सुषमा स्वराज के अंतिम दिनों में उनकी देखभाल की थी। शिखा ने जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 2011 में गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराया था। स्वराज कौशल ने अपील की हैं कि लोग शिखा को वोट दें।

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने शिखा राय को मैदान में उतारा है। भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने शिखा राय का समर्थन किया है। स्वराज कौशल ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि शिखा ने सुषमा स्वराज के अंतिम दिनों में उनकी देखभाल की थी। शिखा ने जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 2011 में गणतंत्र दिवस के दिन झंडा फहराया था। स्वराज कौशल ने अपील की हैं कि लोग शिखा को वोट दें।

स्वराज कौशल ने शिखा का एक वीडियो भी शेयर किया। ये वीडियो तब का है, जब भाजपा ने उन्हें ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। शिखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी को धन्यवाद दिया था। शिखा ने इसे एक जिम्मेदारी बताते हुए कहा था कि वो अपने क्षेत्र की जनता के साथ मिल कर न सिर्फ़ चुनाव जीतेंगी बल्कि विधानसभा में भी क्षेत्र की बात को प्रमुखता से रखेंगी।

शिखा का मानना है कि केंद्र, दिल्ली और एमसीडी- तीनों में भाजपा सत्ता में हो तो तेज़ी से विकास होगा। स्वराज कौशल ने बताया कि शिखा को श्रीनगर में झंडा फहराने के बाद पुलिस कस्टडी में प्रताड़ित भी किया गया था। उन्होंने जानकारी दी कि सुषमा स्वराज ने शिखा राय को लगभग 25 वर्षों तक अपने मार्गदर्शन में रखा। साथ ही उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज जब बीमार पड़ीं तो शिखा ने भी उनका एक बेटी की तरह दिन-रात देखभाल किया। शिखा राय ने कहा कि वो आज राजनीति में जो कुछ भी हैं, वो सिर्फ़ सुषमा स्वराज के कारण ही हैं।

जहाँ तक ग्रेटर कैलाश विधानसभा की बात है, यहाँ से फ़िलहाल आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज विधायक हैं। सौरभ भारद्वाज इस बार भी यहाँ से दाँव आजमा रहे हैं। उनका मुक़ाबला 30 सालों से भाजपा से जुड़ी रहीं शिखा राय से होगा, जो लम्बे समय तक एमसीडी की निगम पार्षद रही हैं। कॉन्ग्रेस ने सुखबीर सिंह को मैदान में उतारा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पीलीभीत में 500 ने की घर वापसी, नेपाल से आकर पादरियों ने बना दिया था ईसाई: VHP ने बॉर्डर पर डाला डेरा, DM ने...

विहिप ने इन गाँवों में दो दिन तक कैंप लगाकर लोगों को सिख धर्म में वापस लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

तुफैल को नचा रही थी पाकिस्तानी अफसर की बीवी, कबाड़ी हारून ने पाकिस्तान में रख रखी थी दूसरी बीवी: ज्ञानवापी से नमो घाट तक...

हारून ने बताया है कि पाकिस्तान में उसका दूसरा निकाह हुआ है और वह अपनी बीवी से मिलने के लिए वहाँ जाता रहा है।
- विज्ञापन -