Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीति'मेरी पहचान भगवा है और एक दिन पूरी दुनिया इसे धारण करेगी': UP के...

‘मेरी पहचान भगवा है और एक दिन पूरी दुनिया इसे धारण करेगी’: UP के मुख्यमंत्री ने बताई सनातन परंपरा की पहचान, बोले- मैं योगी और मेरे लिए सब बराबर

सीएम योगी ने कहा, “संभल के बारे में जो उद्धरण आते हैं वो आज से 5000 साल पहले से लेकर 3500 साल पहले तक रचे गए हमारे पुराणों में आते हैं। उनमें कहा गया है कि यहाँ भगवान विष्णु श्रीहरि का 10वाँ अवतार होगा। इस्लाम का उदय हुए 1400 वर्ष हुए हैं और मैं बात कर रहा हूँ 3500 साल पहले से लेकर 5000 साल पहले की। यानी इस्लाम के उदय के 2000 साल से लेकर 3500 साल पहले की।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (12 मार्च) को कहा कि एक दिन ऐसा आएगा, जब पूरी दुनिया सनातन की विचारधारा अपनाएगी और भगवा पहनेगी। उन्होंने कहा कि भगवा पहनना सनातन की परंपरा है। सीएम योगी बोले, “मेरे बारे चाहे कोई कुछ भी सोचे, लेकिन मैंने तो भगवा धारण किया है। यह सनातन का गौरव है और यह भगवा एक दिन सारी दुनिया धारण करेगी। यह हमारी सनातन परंपरा की भी पहचान है।”

सीएम योगी ने यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े मीडिया हाउस पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “मैं एक योगी हूँ। हर पंथ, संप्रदाय, उपासना विधि का सम्मान करता हूँ। कभी गोरखनाथ पीठ आएँगे तो देखेंगे कि वहाँ पर एक पंक्ति में बैठकर हर पंथ, धर्म और जाति के लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं। कोई भेदभाव नहीं होता है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुगल आक्रांता औरंगजेब का गुणगान करने वाले लोगों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करना बंद करें, अन्यथा संभल जैसे सच जब सामने आएँगे तो कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं बचेंगे।” बता दें कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को एक महान शासक बताया था।

समाजवादी पार्टी सहित पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “‘लैंड जिहाद’ के माध्यम से इस पौराणिक स्थली पर भी कब्जा करवा दिया गया था… ये सब पिछली सरकारें करवा रही थीं…। कोई सोच सकता था कि गुलामी के कालखंड में जिस अक्षयवट का दर्शन करने के लिए श्रद्धालु ललायित रहते थे, लेकिन 500 वर्षों तक वे दर्शन नहीं कर पा रहे थे।” अक्षयवट, पातालपुरी और सरस्वती को कैद करके रख दिया गया था।

उन्होंने संभल के मामले पर भी अपनी बात रखी और कहा कि इस्लाम के शुरू से भी बहुत पुराना है संभल का इतिहास। सीएम योगी ने कहा, “संभल एक सच्चाई है। हम जबरन किसी पर कब्जा करके किसी की आस्था को ठेस पहुँचाएँ तो ये स्वीकार्य नहीं होगा। सन 1526 में संभल में श्री विष्णु हरि का मंदिर तोड़ा गया था और 1528 में अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ा गया था। दोनों जगहों पर मीर बाँकी के द्वारा यह कृत्य किया गया था। यह बात जगजाहिर है।”

संभल की प्राचीनता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “संभल के बारे में जो उद्धरण आते हैं वो आज से 5000 साल पहले से लेकर 3500 साल पहले तक रचे गए हमारे पुराणों में आते हैं। उनमें कहा गया है कि यहाँ भगवान विष्णु श्रीहरि का 10वाँ अवतार होगा। इस्लाम का उदय हुए 1400 वर्ष हुए हैं और मैं बात कर रहा हूँ 3500 साल पहले से लेकर 5000 साल पहले की। यानी इस्लाम के उदय के 2000 साल से लेकर 3500 साल पहले की।”

संभल में सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में बात करते सीएम योगी ने ऑगर्नाइजर एवं पांच्जन्य के एक कार्यक्रम में कहा, “संभल एक तीर्थ रहा है। 68 तीर्थ थे वहाँ पर। अभी हम केवल 18 निकाल पाए हैं। यहाँ 19 कूप थे। सभी कूपों को हमने खोज लिया है और अब उनका उत्खनन करा रहे हैं। 56 वर्ष के बाद वहाँ भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक हो पाया है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

Jio-एयरटेल से एलन मस्क की स्टारलिंक का डील, जानिए कब तक सैटेलाइट से मिलने लगेगा इंटरनेट: कैसे करेगा काम, कितना पैसा आपको देना होगा…...

हाल ही में मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से हथियारों के साथ ही एक स्टारलिंक भी मिला था। ऐसे में इससे सुरक्षा चिंताएँ भी जुड़ी हुई हैं।

बीजेपी 09, कॉन्ग्रेस 00… हरियाणा निकाय चुनावों में भी खिला कमल, हाथ का सूपड़ा साफ: मानसेर में निर्दलीय बना मेयर

हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 10 में से 9 नगर निगमों पर कब्जा जमाया, जबकि कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
- विज्ञापन -