Wednesday, November 6, 2024
HomeराजनीतिCM केजरीवाल या उनके वकील - कौन है झूठा? दिल्ली में ऑक्सीजन पर एक...

CM केजरीवाल या उनके वकील – कौन है झूठा? दिल्ली में ऑक्सीजन पर एक ने झूठ बोला है – ये है सबूत

"कल पहली बार 730 टन ऑक्सीजन मिली। पूरी दिल्ली इसके लिए PM मोदी की आभारी रहेगी।” - CM केजरीवाल यह कह रहे। जबकि उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में 730 MT ऑक्सीजन मिलने से इनकार कर दिया और फिर से रोना रोए!

दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को लेकर 6 मई को दिल्ली सरकार से जुड़ी दो विरोधाभासी जानकारी सामने आई। एक खबर में बताया गया कि दिल्ली सरकार के वकील ने दिल्ली को 730 MT ऑक्सीजन मिलने से इंकार किया है और दूसरी खबर में बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 730 MT टन ऑक्सीजन मिलने पर केंद्र को धन्यवाद दे रहे हैं।

6 मई को 12:54 पर ANI ने सुप्रीम कोर्ट में ऑक्सीजन संकट पर हो रही सुनवाई को लेकर एक ट्वीट थ्रेड शेयर किया। इसके आखिरी ट्वीट्स में से एक में जस्टिस शाह और दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा का कोट था। इसी ट्वीट में लिखा गया था कि राहुल मेहरा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार को केवल 555 MT ऑक्सीजन मिली है न कि केंद्र के दावों के मुताबिक 730 MT ऑक्सीजन।

ऑक्सीजन संकट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर ANI का स्क्रीनशॉट

इस सूचना के लगभग दो घंटे बाद 2:52 पर एएनआई ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में बताया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और 730 MT ऑक्सीजन दिल्ली को देने के लिए धन्यवाद दिया है। एएनआई के ट्वीट में प्रमाण के तौर पर अरविंद केजरीवाल का पत्र भी लगाया गया है।

इस पत्र में लिखा है, “हम केंद्र सरकार से लगातार प्रार्थना कर रहे थे कि 700 टन ऑक्सीजन हमें दी जाए। कल पहली बार 730 टन ऑक्सीजन मिली। मैं लोगों की तरफ से दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूँ। आपसे निवेदन है कि कम से कम इतनी ऑक्सीजन दिल्ली को जरूर दिलवाई जाए। इसमें कोई कटौती न हो। पूरी दिल्ली इसके लिए आपकी आभारी होगी।”

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा आभार पत्र

अब जाहिर सी बात है कि दिल्ली सरकार से जुड़ी दोनों ही बातें अलग-अलग हैं। एक को सरकार के वकील ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा है और दूसरे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वयं स्वीकारा है। इनमें से कौन सच है या कौन झूठा… ये पता लगाना बहुत मुश्किल है।

बता दें कि सीएम केजरीवाल का दावा और केंद्र सरकार का दावा एक दूसरे से मेल खाता है जबकि दिल्ली सरकार की ओर से राहुल मेहरा द्वारा कही गई बात (अगर बयान कल के संदर्भ में है तो) सरकार के बयान को ही झूठा बता रही है।

नीचे लाइव लॉ पर कवर हुई आज की हियरिंग का एक स्क्रीनशॉट है। इसमें सॉलिस्टर जनरल के हवाले से कहा गया है कि कल ही दिल्ली को 730 MT ऑक्सीजन मिली। यही बात केजरीवाल ने भी अपने पत्र में कही है कि दिल्ली को कल 730 MT ऑक्सीजन मिली।

लाइव लॉ से लिया गया स्क्रीनशॉट, हियरिंग 6 मई की है।

बता दें कि दिल्ली में 700MT ऑक्सीजन देने के लिए केंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था। इसके बाद आज की सुनवाई में सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि दिल्ली को कल 730 MT ऑक्सीजन दी गई और सर्वे का हवाला देकर ये भी कहा कि दिल्ली में पर्याप्त ऑक्सीजन है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -