Saturday, July 5, 2025
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस विधायक ने महिला पुलिस अधिकारी को बकी अश्लील गालियाँ, वायरल हुआ ऑडियो: SC/ST...

कॉन्ग्रेस विधायक ने महिला पुलिस अधिकारी को बकी अश्लील गालियाँ, वायरल हुआ ऑडियो: SC/ST एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद बोले – मुझे फँसाया जा रहा

इस पूरे मामले में महिला पुलिसकर्मी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधायक को यह पता था कि वह दलित समाज से आती हैं, इसके बाद भी विधायक ने उनके साथ अश्लील भाषा में बात करते हुए गालियाँ दी हैं।

मध्य प्रदेश के श्योपुर से कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंंडेल पर महिला पुलिसकर्मी को गाली देने का आरोप लगा है। पुलिसकर्मी ने एक युवक की बाइक पकड़ी थी, उसे छुड़ाने के लिए विधायक बाबू जंडेल ने महिला पुलिसकर्मी माधवी शाक्य से फोन पर बात करते हुए उन्हें गालियाँ दी हैं। इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस वाहनों की सामान्य जाँच कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर वहाँ पहुँचा था। इस पर पुलिस ने उसकी बाइक जब्त करते हुए चालान कटवाने के लिए कहा था। लेकिन युवक चालान कटवाने की जगह मौके से चला गया। इसके बाद उन्होंने बाइक थाने भिजवा दी। इस पर कॉन्ग्रेस विधायक ने महिला पुलिसकर्मी माधवी शाक्य को फोन कर बाइक छोड़ने के लिए कहा। साथ ही, फोन पर खरी-खोटी सुनाते हुए गालियाँ दी हैं।

इस पूरे मामले में महिला पुलिसकर्मी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विधायक को यह पता था कि वह दलित समाज से आती हैं, इसके बाद भी विधायक ने उनके साथ अश्लील भाषा में बात करते हुए गालियाँ दी हैं। पीड़ित पुलिसकर्मी ने कॉन्ग्रेस विधायक के खिलाफ IPC की धारा 186, 509, 294 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

वहीं, एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि ऑडियो सामने आने के बाद उन्होंने महिला सब इंस्पेक्टर से इस बारे में बात की थी। मामले की पुष्टि होने के बाद शनिवार (18 मार्च, 2023) को पुलिस थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जरूरत पड़ने पर विधायक के खिलाफ वॉरंट भी जारी होगा।

वहीं, कॉन्ग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपनी सफाई पेश की है। जंडेल ने कहा है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मी के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार नहीं किया। उन्हें फँसाने के लिए उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत सरकार ने वक्फ कानून से जुड़े दिशानिर्देश किए जारी, अब खास पोर्टल और डाटाबेस में दर्ज होंगी सभी प्रॉपर्टीज: जानें- इसके मायने क्या...

नए वक्फ नियमों के तहत डिजिटल पंजीकरण, संपत्ति की निगरानी, ऑडिट और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए CWMS पोर्टल पर सभी जानकारी अपलोड की जाएगी।

छत्तीसगढ़ और राजस्थान की 9-9 पार्टियों पर संकट, आयोग ने थमाया नोटिस: जानें क्या है मामला- क्यों छिन जाती है किसी राजनीतिक पार्टी की...

चुनाव आयोग ने राजस्थान छत्तीसगढ़ की 9-9 पार्टियों को निस्क्रिय होने की वजह से नोटिस भेजा है और जवाब माँगा है कि क्यों न उनकी मान्यता रद्द कर दी जाए?
- विज्ञापन -