Thursday, December 7, 2023
Homeराजनीति'मार कर गड्ढे में दफन कर दो': बंगाल में भारी मतदान के बीच एक...

‘मार कर गड्ढे में दफन कर दो’: बंगाल में भारी मतदान के बीच एक और ऑडियो, बीजेपी MP ने कहा- ममता बनर्जी मर्डर का दे रहीं ऑर्डर

ममता बनर्जी ने दिलीप के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि चुनाव में दो बार हारने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गया है। उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर सामने वाले व्यक्ति को दिलीप जटुआ की हत्या कर उसे गड्ढे में दफन करने के निर्देश दिए ताकि बाद में वह 'पेड़ के रूप में पैदा हो'।

पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया है। उन्होंने दावा किया है कि इसमें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सामने वाले व्यक्ति को एक भाजपा नेता की हत्या कर दफन कर देने का आदेश दे रही हैं। ममता बनर्जी का यह कथित दूसरा ऑडियो क्लिप है, जो शनिवार (27 मार्च 2021) को सामने आया है।

राज्य में शनिवार को ही पहले चरण की 30 सीटों पर वोट भी डाले गए हैं। आठ चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में हिंसा के बिच राज्य में करीब 80 फीसदी मतदान हुआ है। साथ ही असम की 47 सीटों के लिए भी वोट डाले गए। वहाँ करीब 73 फीसदी मतदान की खबरें हैं।

अर्जुन सिंह द्वारा जारी ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर ममता बनर्जी को सामने वाले व्यक्ति से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह ब्लॉक अध्यक्ष आलोक को बताए कि उसे बीजेपी नेता दिलीप जटुआ से खतरा है। टीएमसी सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि जटुआ ने आलोक की हत्या के लिए किसी को 60 हजार रुपए दिए हैं। वह सामने वाले व्यक्ति से इसकी सूचना आलोक को देने को कहती हैं ताकि वह अपनी सुरक्षा बढ़ा सके।

इसके बाद ममता बनर्जी ने दिलीप के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि चुनाव में दो बार हारने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गया है। उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर सामने वाले व्यक्ति को दिलीप जटुआ की हत्या कर उसे गड्ढे में दफन करने के निर्देश दिए ताकि बाद में वह ‘पेड़ के रूप में पैदा हो’।

ऑपइंडिया इस ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। अर्जुन सिंह ने इसे जारी करते हुए ट्वीट किया है, “अपने राजनीतिक विरोधियों के प्रति ममता बनर्जी क्या व्यवहार करती हैं, यह इस ऑडियो टेप में स्पष्ट हो जाता है। विरोधी को जमीन में दफन करने का आदेश दे रही हैं मुख्यमंत्री। ये ऑडियो टेप किसने लीक किया, इसका जवाब तो मथुरापुर के सांसद सीएम जटुआ दे सकते हैं या ममता बनर्जी।”

इससे पहले जो ऑडियो सामने आया था उसमें ममता बनर्जी कथित तौर पर नंदीग्राम में जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ता प्रलय पाल से मदद माँग रही हैं। नंदीग्राम में ममता का मुकाबला बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से है, जो कुछ महीने पहले तक उनकी सरकार में मंत्री थे। यह इलाका अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है।

प्रलय पाल ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने उन्हें फोन कर नंदीग्राम में अपने लिए समर्थन जुटाने को कहा। रिपोर्ट के अनुसार, पाल ने कहा, “वह चाहती हैं कि मैं टीएमसी में जाकर उनके साथ काम करूँ, लेकिन मैं शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार के साथ लंबे समय से हूँ। मैं अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता हूँ।”

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘महंत बालकनाथ CM, किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी डिप्टी CM’: BJP के नाम से सोशल मीडिया में वायरल प्रेस नोट की जानिए हकीकत

सोशल मीडिया में बीजेपी के नाम से एक प्रेस नोट वायरल हुआ है जिसके अनुसार महंत बालकनाथ योगी राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

मौलवी ने मजार पर बुला कबूल करवाया इस्लाम, पीड़िता का दावा- एक बेटी रेप किया, अब दूसरी बेटी माँग रहे: विरोध करने पर थूक...

प्रयागराज में एक मजार पर मौलवी ने हिंदू परिवार से इस्लाम कबूल करवाया। उनकी बेटी से रेप किया। अब मौलवी के बेटे माँग रहे दूसरी बेटी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe