Wednesday, October 16, 2024
Homeराजनीति2047 तक भारत होगा विकसित, मोदी 3.0 के पहले बजट से काम शुरू, विजन...

2047 तक भारत होगा विकसित, मोदी 3.0 के पहले बजट से काम शुरू, विजन डॉक्यूमेंट तैयार: नई सरकार के पहले 100 दिनों के एजेंडे पर मुहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ विकसित भारत 2047 के विज़न दस्तावेज़ और अगले 5 वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर मंथन किया। ये बैठक काफी घंटों तक चली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (03 मार्च 2024) को मंत्रिपरिषद की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें ‘विकसित भारत 2047’ के विजन दस्तावेज और अगले पांच वर्षों के लिए एक विस्तृत कार्य योजना पर विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया। यह बैठक दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में सुषमा स्वराज भवन में आयोजित की गई, जो करीब 8 घंटों तक चली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की ये आखिरी बैठक है, क्योंकि इसके बाद आचार संहिता लग जाएगी। इस बैठक में भारत को साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के रोडमैप और विजन पर चर्चा हुई। इसके लिए विजन इंडिया-2047 पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया। इस बैठक में सभी मंत्रालयों के सचिव भी मौजूद रहे। कैबिनेट मीटिंग में जिन एजेंडों पर चर्चा हुई, उसमें मई 2024 में नई सरकार का गठन होने पर एक्शन प्लान भी तैयार हुआ। ये एक्शन प्लान 100 दिनों के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद की बैठक में सांसदों को जीत का मंत्र दिया। पीएम मोदी अपने मंत्रियों को लगभग 1 घंटे संबोधित किया। पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने अपनी कैबिनेट के साथियों संग मैराथन बैठक की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में प्रधानमंत्रियों ने अपने ​मंत्रियों को विवादित बयानबाजी से बचने और ज्यादा बोलने से परहेज करने को कहा। इस दौरान मंत्रियों ने भी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद अगले 100 दिन का रोडमैप सबके सामने रखा है। इस बैठक में पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने मंत्रियों और नेताओं चुनावी तैयारियों से जुड़े कई अहम निर्देश भी दिए।

सूत्रों के मुताबिक, ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य पूरा करने के लिए मोदी सरकार सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग संगठनों, नागरिक समाज संस्थाओं, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श तथा युवाओं के सुझावों को समाहित करते हुए आगे बढ़ेगी। पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान कहा कि इस साल जून में जो बजट पेश होगा उसमें विकसित भारत की झलक दिखनी चाहिए। भारत 2047 तक एक विकसित देश कैसे बने इसको लेकर सचिवों ने पीएम को पाँच प्रजेंटेशन दिखाए। केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू, अर्जुन मेघवाल और पीयूष गोयल ने प्रजेंटेशन पर अपने सुझाव प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखे।

गौरतलब है कि विकसित भारत के विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए 2700 से अधिक बैठकों, वर्कशॉप और सेमिनारों का आयोजन किया गया। इसमें 20 लाख से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए। विकसित भारत @2047 के लिए दस सेक्टरों के विजन को एकीकृत तौर पर संयोजित करने की जिम्मेदारी नीति आयोग को सौंपी गई थी। इसका आखिर टारगेट 2047 तक भारत को एक विकसित देश में बदलना है। इसका मतलब है कि जब भारत देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब तक भारत देश विकसित राष्ट्र बन चुका होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मस्जिद में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने से आहत नहीं होती मजहबी भावनाएँ: हाई कोर्ट ने हिंदुओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई रद्द की, कर्नाटक...

कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि मस्जिद के अंदर 'जय श्रीराम' कहने से किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं की ठेस नहीं पहुँचती।

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -