Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस का एक ही मॉडल- फैमिली फर्स्ट: राज्यसभा में PM मोदी ने दिखाया आईना,...

कॉन्ग्रेस का एक ही मॉडल- फैमिली फर्स्ट: राज्यसभा में PM मोदी ने दिखाया आईना, कहा- जातिवाद का जहर फैला रही ये पार्टी, बाबा साहेब को नहीं दिया ‘भारत रत्न’

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है। उनके लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’ संभव ही नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस ने एक ऐसा मॉडल तैयार कर लिया था जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद… सबका घालमेल था। जहाँ सबका घालमेल होता है, वहाँ विकास हो ही नहीं सकता है। वहाँ सबका साथ, सबका विकास हो ही नहीं सकता है। कॉन्ग्रेस का एक ही मॉडल है- ‘फैमिली फर्स्ट’। हमारे लिए है- ‘नेशन फर्स्ट’।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है, जबकि कॉन्ग्रेस का मॉडल फैमिली फर्स्ट का रहा है, लेकिन हमारा मॉडल नेशन फर्स्ट है। जनता ने हमारे विकास के मॉडल को मंजूरी दी है। 5-6 दशक तक देश के सामने अल्टरनेट मॉडल नहीं था। देश को 2014 के बाद एक नया मॉडल मिला। हमने तुष्टिकरण पर नहीं, संतुष्टिकरण पर फोकस किया।”

पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की आँखों को पट्टी बाँधकर राजनीति चलाना कॉन्ग्रेस की आदत है, ताकि चुनावों के समय वोट की खेती हो सके। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस से ‘सबका साथ, सबका विकास’ की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती है। ये उनकी सोच-समझ के बाहर है। ये उनके रोडमैप में भी शूट नहीं करता।” प्रधानमंत्री मोदी ने कॉन्ग्रेस को दलित विरोधी बताया।

पीएम ने कहा, “कॉन्ग्रेस को मजबूरी में ‘जय भीम’ बोलना पड़ रहा है, लेकिन जय भीम बोलने में कॉन्ग्रेस का मुँह सूख जाता है। इन्होंने (कॉन्ग्रेसियों ने) कभी बाबा साहेब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा। कॉन्ग्रेस रंग बदलने में माहिर है। कॉन्ग्रेस दूसरों की लकीर छोटी करने में लगी रहती है। अगर ये खुद की लकीर लंबी करने की कोशिश करती तो उसकी ये दशा कभी नहीं होती।”

नरेंद्र मोदी ने कॉन्ग्रेस पर जातिवाद की आग भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दशक तक दोनों सदनों में सभी दलों के OBC सांसद सरकारों से माँग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन सांसदों की माँग को ठुकरा दिया गया, क्योंकि उस समय कॉन्ग्रेस की राजनीति को ये शूट नहीं करता होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने SC-ST एक्ट को मजबूत बनाया और दलित एवं आदिवासी समाज के सम्मान एवं सुरक्षा को बढ़ाया। हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की प्रेरणा से सामान्य वर्ग के गरीब को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया, वो किसी से छीने बिना। यही कारण है कि इसका SC-ST और OBC समुदाय ने भी स्वागत किया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मीडियाकर्मी कृप्या ध्यान दें, कॉन्ग्रेस शासन में सरकार की आलोचना अपराध है: तेलंगाना में पुलिस ने 2 महिला पत्रकारों को उठाया, सादे कपड़ों में...

रेवती ने वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस उनके घर सुबह-सुबह ही आ गई थी। उन्होंने उनके घर से इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी जब्त किए हैं।

जयपुर पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज का प्रिंसिपल रहा मश्कूर अली गिरफ्तार, छात्राओं ने बताया- वॉशरूम में कैमरा लगाकर बनाता था Video, लाइब्रेरी में करता था...

छात्राओं ने बताया था कि मश्कूर अली ने वॉशरूम में कैमरा लगा रखा था। उन्होंने बताया था कि इससे वीडियो भी बनाई गईं थी।
- विज्ञापन -