प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौरे पर हैं। पीएम ने इस दौरान राज्य को कई योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने हिसार जिले में पहले एयरपोर्ट से उड़ान सेवा का शुभारंभ किया, इसके साथ ही एयरपोर्ट पर टर्मिनल का भी शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “सपनों को पूरा करना हमारा मकसद है।” उन्होंने वक्फ कानून को लेकर कॉन्ग्रेस पर भी जमकर हमला बोला।
हरियाणा को मिला पहला हवाई अड्डा
पीएम मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को हरियाणा का दौरा किया। सुबह लगभग 10 बजे हिसार में आयोजित ‘संकल्प की उड़ान’ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे। यहाँ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पीएम को कमल के फूल का गुलदस्ता और पटका पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद 10:15 बजे महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हिसार से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ 410 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट पर बनने जा रहे टर्मिनल का भी शिलान्यास किया।
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/UZtQLgFsV3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
बता दें कि हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिला है। पीएम ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हिसार से अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट को रिमोट का बटन दबाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अब आम लोग भी इस एयरपोर्ट का फायदा उठा सकेंगे। फिलहाल हवाई अड्डे से केवल अयोध्या और दिल्ली के लिए उड़ाने शुरू होंगी। बाद में हिसार से जयपुर, जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सेवा शुरू की जाएँगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एलायंस एय़र एविएशन विमानन कंपनी का ATR यात्रियों को ले जाएगा। फ्लाइट में एक बार में 70 यात्री सफर कर सकेंगे। अयोध्या जाने का एक तरफ का किराया ₹3200 रहेगा। वहीं, दिल्ली जाने के लिए ₹1300 तक रहेगा। हफ्ते में दो बार अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट जाएगी। हिसार से अयोध्या की फ्लाइट का समय सुबह 10.35 बजे होगा। ये फ्लाइट दो घंटे में अयोध्या पहुँच जाएगी। वहीं, हिसार से दिल्ली जाने वाली उड़ान दोपहर 3.25 पर रहेगी। ये 40 मिनट में गंतव्य तक पहुँचा देगी।
गौरतलब है कि हिसार में बना ये एयरपोर्ट एयरोड्रम है। DGCA के ओर से हवाई अड्डे को एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त है। यानी कि ये एयरोड्रम छोटा और सीमित सुविधाओं वाला होगा। आमतौर पर एयरपोर्ट पूरी सुविधाओं से लैस हवाई अड्डा होता है।
हिसार से मेरी यादें जुड़ी: पीएम
- हिसार दौरे पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा “खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी और थारा भाईचारा जो है हरियाणा की पहचान। हिसार से मेरी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तो यहाँ अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया। इन सभी साथियों के परिश्रम ने बीजेपी की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है।”
आगे कहा, “आज का दिन हम सभी के लिए, पूरे देश के लिए और खासकर दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उनके जीवन में ये दूसरी दिवाली है। आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन, उनका संघर्ष, उनका संदेश हमारी सरकार की 11 साल की यात्रा का प्रेरणा स्तंभ बना है। हर दिन, हर फैसला, हर नीति, बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है।
#WATCH हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हिसार से मेरी कितनी ही यादें जुड़ी हुई है। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी तब यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक मिलकर काम किया था। इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया… https://t.co/KnkCeCQ5YW pic.twitter.com/NdV3drCAgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
इनके जीवन में बदलाव लाना, इनके सपनों को पूरा करना ये हमारा मकसद है। इसके लिए निरंतर विकास, तेज विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है। साथियों, इसी मंत्र पर चलते हुए आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है।”
वक्फ कानून पर कॉन्ग्रेस को घेरा
- पीएम मोदी ने संबोधन में कॉन्ग्रेसियों को घेरा। उन्होंने कहा, “वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुस्लिमों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।
अगर वक्फ बोर्ड की ज़मीन का ईमानदारी से उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को पंचर नहीं बनना पड़ता
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) April 14, 2025
– PM मोदी
अब रवीश अंकिल, 4PM वाले अंकिल, उल्टा चश्मा वाली मैडम कहेंगी कि मोदी जी ने सारे मुसलमानों को पंचर वाला कहा है😁
कच्चा माल दे दिया मोदी जी ने डिजाइनर मीडिया को pic.twitter.com/IJG0MKAA6M
सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है। हमने बहुत बड़ा काम किया है। हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है। नए कानून के तहत किसी भी जनजातीय समाज के व्यक्ति की जमीन को हिंदुस्तान के किसी भी कोने में वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ की लागत से बने लंबे बाईपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाईपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा।