Wednesday, October 16, 2024
Homeराजनीतिअगले 5 साल के लिए बढ़ाई गई 80 करोड़ गरीबों को राशन वाली योजना:...

अगले 5 साल के लिए बढ़ाई गई 80 करोड़ गरीबों को राशन वाली योजना: खुद PM मोदी ने किया ऐलान, PMGKAY के अलावा NFSA के तहत भी मिलता रहेगा अनाज

NFSA के तहत पहले से जो अनाज मिल रहा है, वो भी नियमित रूप से चलता रहेगा। PMGKAY के बारे में बता दें कि ये 30 जून, 2020 से लेकर अब तक चलती आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि गरीबों के लिए चल रही राशन योजना को अगले 5 साल के लिए फिर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है।”

बता दें कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए जाने की योजना कोरोना वायरस महामारी के दौरान शुरू की गई थी और उसके बाद इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। अब अगले 5 वर्ष तक इसका लाभ जनता को मिलता रहेगा। ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)’ के तहत हर महीने प्रति व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त में मिलते हैं। ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ पहले से ही लागू है, ये योजना इसके साथ-साथ ही चल रही है।

NFSA के तहत पहले से जो अनाज मिल रहा है, वो भी नियमित रूप से चलता रहेगा। PMGKAY के बारे में बता दें कि ये 30 जून, 2020 से लेकर अब तक चलती आ रही है। इससे पहले इसे दिसंबर 2023 तक बढ़ाया गया था। ये 1.70 लाख करोड़ के वार्षिक बजट का पैकेज है। पीएम मोदी ने इसे 5 साल के लिए बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि वो गरीब के बेटे हैं, उन्होंने गरीबी देखी है और इसीलिए वो गरीबों का दर्द को भी समझते हैं।

बता दें कि इस योजना के तहत हर परिवार को 5 किलो गेहूँ या चावल और 1 किलो दाल मुफ्त में मिलती है। साथ ही एक किलो साबूत चना भी उन्हें दिया जाता है। इसमें गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को मदद मिलती है। सीमान्त किसानों और दिव्यांगों को भी इसका लाभ मिलता है। इस योजना को केंद्र सरकार के ‘मास्टरस्ट्रोक’ के रूप में भी देखा जाता है, जिससे गरीबों को अच्छा-खासा लाभ हुआ है। इसके कारण भीषण वैश्विक महामारी के दौरान भी देश भुखमरी से बच गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -