Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिलंबे वक्त तक चलेगी बीजेपी की सरकार, कॉन्ग्रेस की दया के कारण जिंदा नहीं...

लंबे वक्त तक चलेगी बीजेपी की सरकार, कॉन्ग्रेस की दया के कारण जिंदा नहीं मुस्लिम: ओवैसी

"जब एक जहाज समुद्र के बीच में डूबता है, तो कप्तान सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकालता है, लेकिन राहुल गाँधी वो कप्तान हैं जो कॉन्ग्रेस को डूबते हुए देखकर उसे छोड़कर भाग जाते हैं।"

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सोमवार (अक्टूबर 14, 2019) को ठाणे जिले के भिवंडी में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट माँगने पहुँचे। यहाँ ओवैसी ने अपने भाषण में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर जमकर तंज कसा। उन्होंने राहुल गाँधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब कोई जहाज डूबता है, तो जहाज का कैप्टन सभी को सुरक्षित निकाल लेता है, लेकिन राहुल गाँधी ऐसे कप्तान हैं जो कॉन्ग्रेस के जहाज को डूबता देख छोड़कर भाग गए।

ओवैसी ने कहा, “जब एक जहाज समुद्र के बीच में डूबता है, तो कप्तान सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकालता है, लेकिन राहुल गाँधी वो कप्तान हैं जो कॉन्ग्रेस को डूबते हुए देखकर उसे छोड़कर भाग जाते हैं। 70 साल से हम मुस्लिम कॉन्ग्रेस की दया के कारण जीवित नहीं हैं, बल्कि हम तो संविधान और ईश्वर की कृपा से जीवित हैं।”

तीन तलाक को अपराध बनाने वाले कानून की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि यह कानून सभी मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है। उन्होंने इस फैसले को गलत बताते हुए कहा कि भाजपा लंबे समय तक चलने वाली सरकार है और इसका मतलब यह है कि यह अंधेरा लंबे समय तक चलने वाला है। इस दौरान ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए आरक्षण देने की बात करते हुए यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार ने मराठों को आरक्षण दिया है, उसी तरह से मुस्लिमों को भी आरक्षण देना चाहिए।

गौरतलब है कि ओवैसी ने इससे पहले भी एक रैली के दौरान राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा था, “ये पार्टी (कॉन्ग्रेस) न तो सुधरने वाली है और न ही संभलने वाली, इनकी हालत ऐसी है कि गिरे तो गिरे, मेरी टाँग तो ऊपर है।” उन्होंने कहा था कि देश की राजनीतिक तस्वीर से कॉन्ग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है। अब किसी भी सूरत में कॉन्ग्रेस की वापसी नहीं हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गाँधी पर इसी तरह की टिप्पणी करते हुए कहा था, “जब कोई जहाज डूबता है, तो उसका कैप्टन अंत तक डटा रहता है, लेकिन कॉन्ग्रेस ऐसा डूबता जहाज है, जिसका कप्तान (राहुल गाँधी) सबसे पहले भाग जाना चाहता है। वो पार्टी के डूबते जहाज को छोड़कर जाने वाले पहले शख्स हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -