Wednesday, May 15, 2024
Homeराजनीतिवे गायब हैं, मैं चिंतित हूँ: वायनाड में सांसद राहुल गाँधी को लेकर दर्ज...

वे गायब हैं, मैं चिंतित हूँ: वायनाड में सांसद राहुल गाँधी को लेकर दर्ज कराई गई ‘मिसिंग कंप्लेंट’

शिकायत ए. थॉमस ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि वायनाड और संसद से राहुल गाँधी की अनुपस्थिति ध्यान खींचती है। जवाब में कॉन्ग्रेस नेताओं ने थॉमस के खिलाफ सांसद के अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

केरल के मल्लपुरम जिले स्थित एडक्करा पुलिस थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पुलिस को एक व्यक्ति के गायब होने की रिपोर्ट मिली। मिसिंग कंप्लेंट कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के गायब होने को लेकर है। ये बात जानने लायक है कि एडक्करा पुलिस थाना नीलाम्बर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। ये राहुल गाँधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड का हिस्सा है। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में राहुल ने अपने पारम्परिक गढ़ यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से चुनाव लड़ा था। अमेठी में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वायनाड में राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ मिसिंग कंप्लेंट लिखाने वाले का नाम ए. थॉमस है। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को कहा कि वे सोशल मीडिया में राहुल गाँधी के गायब होने की ख़बरों से ख़ासे चिंतित हैं और इसलिए रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं।

थॉमस द्वारा दर्ज कराई गई ये शिकायत केरल कॉन्ग्रेस को नागवार गुजरी। कॉन्ग्रेस नेताओं ने उसी पुलिस थाने में भाजयुमो नेता थॉमस के ख़िलाफ़ भी शिकायत दर्ज कराई। उन पर सांसद के अपमान का आरोप लगाया गया। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर थॉमस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। थॉमस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि वायनाड और संसद सत्र से राहुल गाँधी की अनुपस्थिति ध्यान खींचती है। उन्होंने लिखा था कि सोशल मीडिया में उनके गायब होने वाली ख़बरों से वो चिंतित हैं, क्योंकि वो राहुल के लोकसभा क्षेत्र का नागरिक एवं वोटर हैं।

बता दें कि सोमवार (नवंबर 25, 2019) को राहुल गाँधी कई दिनों बाद संसद में दिखे और उन्होंने महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। 30 अक्टूबर को कॉन्ग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि राहुल मेडिटेशन करने के लिए विदेश गए हैं।

पुलिस ने थॉमस के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उन्होंने सांसद का अपमान किया है। साथ ही उन पर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि थॉमस के शिकायत से ऐसा प्रतीत होता है कि संसद कहीं छिपे हुए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। इससे पहले यूपी में भी राहुल गाँधी के ‘मिसिंग’ होने के पोस्टर चिपकाए गए थे।

166 लोगों की मौत के तुरंत बाद 800 लोगों के साथ ‘पार्टी ऑल नाइट’ में मशगूल हो गए थे राहुल गाँधी

मी लॉर्ड ने बख्श दिया पर राहुल गाँधी को मन से माफ नहीं कर पाएँगे कॉन्ग्रेसी

‘NYAY योजना’ पर राहुल गाँधी ने देश से बोला था झूठ, नोबेल विजेता अभिनीत बनर्जी ने किया खुलासा

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वो अभी बात करने की स्थिति में नहीं, सही समय पर बोलेगी’: स्वाति मालीवाल का हाल उनकी माँ ने मीडिया को बताया, CM केजरीवाल...

क्या स्वाति मालीवाल को धमकाया जा रहा है? - इस सवाल के जवाब में उनकी माँ ने कहा कि वो लोग अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं। मीडिया को दिया धन्यवाद।

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PA के नौकर जहाँगीर के घर से मिले थे ₹35 करोड़: पूछताछ के बाद...

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (15 मई 2024) को झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -