महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला सहित कई कॉन्ग्रेस नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने पुलिस से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि पार्टी को बदनाम करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर साजिश रची गई।
बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने जयपुर के अशोक नगर थाने में कॉन्ग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त के फर्जी ऑडियो बनाकर बीजेपी को बदनाम करने का आरोप कॉन्ग्रेस नेताओं पर लगाया है।
इससे पहले ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कॉन्ग्रेस से निलंबित विधायक भँवरलाल शर्मा और संजय जैन पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एडीजी (एटीएस और एसओजी) अशोक राठौड़ बताया था कि कॉन्ग्रेस नेता महेश जोशी से मिली शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब राजस्थान भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और अन्य के विरुद्ध अशोक नगर थाने, जयपुर में मामला दर्ज शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि कॉन्ग्रेस के नेता फर्ज़ी ऑडियो क्लिप के सहारे भाजपा की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
भारद्वाज ने शिकायत में कहा है कि महेश जोशी, रणदीप सुरजेवाला और भॅंवरलाल शर्मा भाजपा की छवि को नुकसान पहुॅंचाने के इरादे से आपराधिक षड्यंत्र रच रहे हैं। कॉन्ग्रेस अंदरूनी विवाद से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। ऑडियो में मंत्री और विधायक की आवाज़ होने का दावा भाजपा के विरुद्ध पूर्णतः मिथ्या प्रचार है। साथ ही विधायकों को खरीदने की बात भी झूठ है, पूरे प्रकरण में अधिकारियों का दुरुपयोग केवल षड्यंत्र रचने के लिए किया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि लोकेश शर्मा नाम का व्यक्ति जो खुद को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ओएसडी बताता है, ने 16 जुलाई के दिन सभी मीडियाकर्मियों को फर्ज़ी ऑडियो क्लिप भेजा जिससे भाजपा की छवि को नुकसान पहुॅंचाने का आपराधिक उद्देश्य पूरा हो सके। इस घटनाक्रम का ब्यौरा अगले दिन 17 जुलाई को समाचार समूह दैनिक भास्कर में प्रकाशित भी हुआ है। इसके बाद कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता करके ऑडियो क्लिप के अंश सार्वजनिक रूप से सभी का सामने पढ़े जिनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।
#RajasthanPoliticalCrisis: BJP’s Laxmikant Bhardwaj has filed a complaint against Congress leaders Mahesh Joshi, Randeep Surjewala, and others, at Ashok Nagar Police Station, over a manufactured audio clip and false statements by Congress. pic.twitter.com/MOEthLTIrI
— ANI (@ANI) July 17, 2020
भारद्वाज ने कहा है कि साज़िश के माध्यम से भाजपा और उसके समर्थकों के खिलाफ घृणा फैलाने और उनका अपमान करने का प्रयास किया गया है। फर्ज़ी ऑडियो क्लिप के आधार पर ही भाजपा नेता पर दंड संहिता की धारा 124 (ए) के तहत झूठा मामला दर्ज कराया गया है। निजी वैमनस्य के तहत एसओजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जॉंच की मॉंग करते हुए महेश जोशी, लोकेश शर्मा, रणदीप सुरजेवाला और अन्य के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 469, 471, 195, 500, 504, 505 और 120बी, 166ए के तहत मामला दर्ज करने की मॉंग की है।
गौरतलब है कि राजस्थान में सियासी उठापटक सरकार गिराने की कथित साजिशों को लेकर सचिन पायलट को बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस के बाद हुई थी। पायलट के आक्रामक रुख को देखते हुए उनसे पार्टी के प्रदेश ईकाई की कमान के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री का पद भी छीन लिया गया था। इस विवाद में ऑडियो क्लिप भी सामने आने के बाद कॉन्ग्रेस ने भाजपा पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया।
पायलट सहित 19 कॉन्ग्रेस विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने को लेकर नोटिस भी दिया था। इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की गई थी। कोर्ट ने 20 जुलाई तक सुनवाई टालते हुए स्पीकर से इस नोटिस पर मंगलवार तक कार्रवाई नहीं करने को कहा था।