Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाजराजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ा, कार रोक कर की थी पूछताछ: नोएडा...

राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ा, कार रोक कर की थी पूछताछ: नोएडा पुलिस से बातचीत के बाद जाने दिया

बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस से संपर्क किया और इसकी सूचना दी। हालाँकि...

राजस्थान पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद उनसे पूछताछ की, अब उन्हें छोड़ दिया गया है। मीडिया में उनकी गिरफ़्तारी की खबर सामने आई, उसके कुछ ही देर बाद सूचना आई कि उन्हें छोड़ दिया गया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने उन्हें हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की थी। मीडिया में बताया गया कि एक चेकपॉइंट के पास उनकी कार को रोका गया था। उनकी पहचान ज़ाहिर होने के बाद कोटा पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।

फिर उन्हें छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि कोटा पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद नोएडा पुलिस से संपर्क किया और इसकी सूचना दी। हालाँकि, यूपी पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो फ़िलहाल वॉन्टेड नहीं हैं और फरार नहीं चल रहे, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। दोनों राज्यों की पुलिस ने आपस में बातचीत की, फिर उन्हें छोड़ दिया गया। एल्विश यादव फ़िलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग और प्रमोशन से जुड़े गतिविधियों में व्यस्त हैं।

राजस्थान पुलिस ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए नाकाबंदी लगाई थी और इसी दौरान कार में बैठे व्यक्ति व्यक्ति की पहचान एल्विश यादव के रूप में हुई, तभी उन्हें रोका गया था। नोएडा पुलिस से बातचीत करने के बाद उन्हें रोकने की ज़रूरत नहीं महसूस हुई और उन्हें छोड़ दिया गया।

एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग है। जहाँ यूट्यूब पर उनके 1.46 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके पेज को 1.56 करोड़ लोगों ने लाइक कर रखा है। वहीं फेसबुक पर भी एल्विश यादव के 45 लाख फॉलोवर्स हैं। ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर भी अक्सर उनके सपोर्ट में उनके फैंस ट्रेंड चलते रहते हैं, जहाँ उनके हैंडल पर 7.12 लाख फॉलोवर्स हैं। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साँपों के साथ उनके कुछ वीडियो भी सामने आए थे।

हालाँकि, उन्होंने एक स्पष्टीकरण जारी कर के कहा था कि ये सभी वीडियो 5-6 महीने पुराने हैं। उनका कहना है कि गानों की शूटिंग के लिए इनका इस्तेमाल किया गया था। मीडिया में यहाँ तक दावा किया गया था कि वो भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कोटा ग्रामीण स्थित रामगंज सुकेत थाने की पुलिस ने ये कार्रवाई की थी। रेव पार्टी और साँपों के ज़हर से नशे के मामले में नोएडा पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

10 सूत्रीय कार्यक्रम पर ASEAN के साथ काम करेगा भारत, लाओस में बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी एशिया की

पीएम मोदी ने लाओस में एक्ट ईस्ट नीति के 10 साल पूरे होने पर ASEAN देशों के साथ भारत के सहयोग के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के मंच पर चढ़ जबरदस्ती गाया इस्लामी गाना: फेक वीडियो बता मामले को दबाने की कोशिश, फैक्ट चेक के बाद...

चटगाँव में इस्लामी कट्टरपंथी युवकों ने मंच पर इस्लामी क्रांति का प्रचार करते हुए एक गाना गाना शुरू कर दिया, जिसने माहौल को बिगाड़ दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -